Friday, January 23, 2026
Business & Finance
10 min read

Zerodha के नितिन कामथ की MTF पर अहम चेतावनी: ₹1 लाख से ₹5 लाख ट्रेडिंग का रिस्क

बिजनेस स्टैंडर्ड
January 21, 20261 day ago
₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहम

AI-Generated Summary
Auto-generated

जीरोधा के संस्थापक नितिन कामथ ने मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (MTF) के तहत बढ़ती लोन बुक पर चिंता जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि बाजार में तेज गिरावट आने पर "सिंक्रोनाइज़्ड लिक्विडेशन" का खतरा बढ़ सकता है। MTF लोन बुक ₹1.16 लाख करोड़ तक पहुँच गई है, जो जोखिमों को बढ़ाती है।

मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (MTF) के तहत लोन बुक में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए, जीरोधा (Zerodha) के फाउंडर नितिन कामथ ने स्टॉक ब्रोकिंग फर्मों के रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर बाजार में तेज गिरावट आती है, तो इससे “सिंक्रोनाइज़्ड लिक्विडेशन” यानी एक साथ बड़े पैमाने पर सौदों की बिक्री हो सकती है। MTF लोन बुक कितनी बड़ी हो चुकी है? 19 जनवरी तक MTF का बकाया मूल्य रिकॉर्ड 1.16 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। यह आंकड़ा सालाना आधार पर करीब 50 फीसदी बढ़ा है और पिछले चार वर्षों में चार गुना से ज्यादा हो चुका है। MTF लोन बुक ने सितंबर 2025 में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। Also Read: दीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमान MTF क्या है? मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (MTF) निवेशकों को अपने ब्रोकर से उधार लेकर शेयर खरीदने की सुविधा देता है। इसमें निवेशक को सौदे की कुल राशि का केवल एक हिस्सा पहले जमा करना होता है, जबकि बाकी रकम ब्रोकर ब्याज पर फाइनेंस करता है। ब्रोकर्स MTF को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं? रेगुलेटरी सख्ती और डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग वॉल्यूम पर लगाई गई पाबंदियों के बाद, हाल के वर्षों में कई डिस्काउंट ब्रोकर्स ने अतिरिक्त कमाई के स्रोत के तौर पर MTF को ज्यादा बढ़ावा देना शुरू कर दिया है। कामथ को डेरिवेटिव्स की तुलना में MTF में ज्यादा जोखिम क्यों दिखता है? नितिन कामथ का कहना है कि MTF में रिस्क मैनेजमेंट, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) की तुलना में काफी ज्यादा जटिल है। इसकी वजह यह है कि ग्राहक लेवरेज लेकर महीनों तक पोजिशन होल्ड कर सकते हैं और MTF 1,300 से ज्यादा शेयरों में उपलब्ध है, जिनमें कई कम लिक्विड (कम कारोबार वाले) शेयर भी शामिल हैं। कामथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, “स्ट्रक्चरल समस्या यह है कि भारतीय शेयरों में बाजार चढ़ते समय लिक्विडिटी ठीक रहती है, लेकिन गिरावट के दौरान यह लगभग खत्म हो जाती है। शॉर्ट-सेलिंग (SLB) की सीमित मौजूदगी के कारण बाजार पलटते समय कोई प्राकृतिक खरीदार नहीं होता। ऐसे में जबरन लिक्विडेशन खुद को और मजबूत करता जाता है, खासकर नॉन-F&O शेयरों में।” Also Read: WhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका? मार्केट गिरावट के दौरान लेवरेज नुकसान को कैसे बढ़ा देता है? उन्होंने लेयर्ड लेवरेज के जोखिम की ओर भी इशारा किया। इसमें गिरवी रखे गए शेयरों के आधार पर निवेशक अपने एक्सपोजर को कई गुना बढ़ा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, करीब 1 लाख रुपये के शेयरों को गिरवी रखकर निवेशक 5 लाख रुपये तक की MTF पोजिशन बना सकता है। ऐसी स्थिति में, जब बाजार में गिरावट आती है, तो नुकसान भी कई गुना बढ़ जाता है, जिससे निवेशकों पर जोखिम और दबाव दोनों बढ़ जाते हैं। क्या मौजूदा नियामकीय सुरक्षा उपाय पर्याप्त हैं? हालांकि सेबी ने MTF एक्सपोजर को ब्रोकर की नेटवर्थ और उधार के 50 फीसदी तक सीमित कर रखा है ताकि सिस्टमेटिक रिस्क को काबू में रखा जा सके, लेकिन कामथ का कहना है कि ये सुरक्षा उपाय ज्यादातर सिस्टम को ब्रोकर फेल होने से बचाते हैं, न कि ब्रोकर को ग्राहकों के डिफॉल्ट से। उन्होंने आगे कहा, “MTF के बड़े पैमाने पर बढ़ने के बाद से हमने 2008, 2015 या कोविड जैसे बड़े झटके नहीं देखे हैं। जब ऐसा कोई बड़ा इवेंट आएगा, तो अराजक स्थिति पैदा होगी। इसलिए नहीं कि कोई ब्रोकर फेल होगा, बल्कि इसलिए कि कम लिक्विड बाजार में जबरन बिकवाली एक के बाद एक बढ़ती चली जाएगी।” First Published - January 21, 2026 | 6:49 PM IST संबंधित पोस्ट

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    MTF पर नितिन कामथ की चेतावनी: Zerodha के फाउंडर की सलाह