Entertainment
7 min read
Zee5 पर टॉप पर पहुंची मलयालम फिल्म: 2 घंटे 24 मिनट का एक्शन-रोमांच
Jagran
January 21, 2026•1 day ago
-1768922810102_m.webp)
AI-Generated SummaryAuto-generated
जी5 पर मलयालम फिल्म 'भा भा बा' नंबर-1 ट्रेंडिंग पर है। यह 2 घंटे 24 मिनट की एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें एक व्यक्ति मुख्यमंत्री को किडनैप कर आम लोगों की समस्याओं का समाधान करता है। मोहनलाल का कैमियो फिल्म में रोमांच और बढ़ाता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने वालों की तादाद काफी ज्यादा है। सिनेप्रेमी बड़े पर्दे के अलावा ओटीटी पर मनोरंजन का आनंद लेना पसंद करते हैं। ऐसे ही दीवानों के लिए ऑनलाइन हर हफ्ते एक न एक नई फिल्म और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है।
इस कड़ी में अब नया नाम साउथ की एक्शन थ्रिलर का शामिल हो रहा है, जो इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर ट्रेंडिंग में नंबर-1 बनी हुई है। 2 घंटे 24 मिनट की इस मूवी में रोमांच भरपूर मात्रा में मौजूद है। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी फिल्म के बारे में जिक्र किया जा रहा है।
जी5 पर इस साउथ मूवी का कब्जा
साउथ सिनेमा की फिल्में और सीरीज हमेशा से फैंस की पहली पसंद बनी रही हैं। इसी आधार पर हाल ही में एक और नई साउथ मूवी आई है, जिसे बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ठीकठाक प्रदर्शन करने में कामयाब रही थी। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आते ही इसकी किस्मत बदल गई है और पिछले 6 दिनों से ये ट्रेंडिंग में टॉप पर चल रही है।
यह भी पढ़ें- OTT पर 9.7 IMDb रेटिंग वाली सीरीज का धमाका! 'नीले ड्रम' और 'हनीमून हत्या' की वो सच्चाई, जिसे देख रूह कांप जाएगी
गौर किया जाए इस मूवी की कहानी की तरफ तो इसमें एक शख्स की स्टोरी को दिखाया गया है, जो सूबे के मुख्यमंत्री को किडनैप कर लेता है और फिर उसके थ्रो वह आम लोगों की समस्याओं का निवारण करता है। वह मुख्यमंत्री की तरफ से ये मैसेज भिजवाता है कि वह लोगों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। लेकिन मूवी कहानी में कई उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलते है, जो इसे खास बनाते हैं।
दरअसल यहां बात मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार दिलीप और मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म भा भा बा (Bha Bha Ba) के बारे में की जा रही है, जो फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। एक्शन, कॉमेडी और सस्पेंस आपको भा भा बा में खूब नजर आएगा।
मोहनलाल का एक्स्टैंडेड कैमियो है खास
दरअसल भा भा बा में मोहनलाल लीड रोल में नहीं हैं, वह दिलीप की इस मूवी में एक्स्टैंडेड कैमियो रोल प्ले करते दिखे हैं। लेकिन जब-जब स्क्रीन पर मोहनलाल की झलक देखने को मिलती है तो इस मूवी में रोमांच और अधिक पढ़ जाता है। अगर आप भी मोहनलाल के फैन हैं तो भा भा बा को जी5 पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकती है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
