Entertainment
9 min read
जाकिर खान का बड़ा ऐलान: स्टैंडअप कॉमेडी से 5 साल का ब्रेक, सेहत पर देंगे ध्यान
Navbharat Times
January 20, 2026•2 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए कॉमेडी से चार-पांच साल का लंबा ब्रेक लेने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह ब्रेक वह अपनी सेहत का ख्याल रखने और कुछ निजी मामलों को सुलझाने के लिए ले रहे हैं। यह फैसला अंतिम है और 2028-29 या 2030 तक लागू रहेगा।
पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन ने कॉमेडी से लंबा ब्रेक लेने का ऐलान किया है और कहा है कि वह हेल्थ के लिए चार-पांच साल का ब्रेक ले रहे हैं। इस ऐलान से फैंस के बीच सनसनी मच गई है और सोच रहे हैं कि आखिर जाकिर खान को क्या हुआ है? जाकिर खान इन दिनों अपने स्टैंड-अप शो 'स्पेशल पापा यार' कर रहे हैं। वह देश के अलग-अलग शहरों में अपना यह शो कर रहे हैं। इसी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जाकिर खान कहते नजर आ रहे हैं कि वह अब लंबे समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं।
दर्शकों और फैंस से यह बोले जाकिर खान
जाकिर खान ने यह ऐलान हाल ही हैदराबाद में अपने स्टैंड-अप शो के दौरान स्टेज पर की। उन्होंने दर्शकों और फैंस के साथ अपने आगे के प्लान शेयर किए, पर साथ ही कहा, 'मैं एक बहुत लंबे ब्रेक पर जा रहा हूं। शायद 2028-29 तक, या फिर 2030 तक भी। यह तीन, चार या पांच साल का ब्रेक होगा, जिसमें मैं अपनी सेहत का ख्याल रखूंगा और कुछ और चीजें सुलझाऊंगा।'
ब्रेक का फैसला एकदम फाइनल
जाकिर खान ने आगे कहा, 'इसलिए यहां मौजूद हर कोई मेरे दिल के बहुत करीब है। आपकी मौजूदगी मेरे लिए बहुत मायने रखती है और बेहद अहम है। मैं आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा। बहुत-बहुत धन्यवाद।' इसके बाद जाकिर खान ने मंगलवार, 20 जनवरी को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में हिंट दिया कि वह वाकई लंबा ब्रेक ले रहे हैं और उनका फैसला तय है।
जाकिर खान ने दुबई पहुंचने के बाद भी दिया हिंट
जाकिर खान ने दुबई में लैंड करने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, '20 जून तक हर शो एक सेलिब्रेशन है। इस बार मैं कई शहरों में नहीं आ पाऊंगा, इसलिए प्लीज थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत करके शो देखने जरूर आएं। आपके प्यार के लिए धन्यवाद।'
जाकिर खान ने 2025 में हेल्थ पर की थी बात, कहा था- 10 साल से बीमार
वैसे, यह पहली बार नहीं है जब जाकिर खान ने अपनी सेहत को लेकर बात की हो। साल 2025 में भी जाकिर खान ने खुलासा किया कि वह एक साल से ज्यादा समय से बीमार महसूस कर रहे थे, पर काम करते रहे क्योंकि उन्हें तब वह जरूरी लगा। तब भी उन्होंने ब्रेक का ऐलान किया था। जाकिर यह खुलासा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया था। जाकिर खान ने इसके लिए अपने बिजी शेड्यूल, लगभग एक दशक तक लगातार टूर करना, रोजाना दो से तीन शो करना, नींद की कमी, सुबह-सुबह की उड़ानें और समय पर खाना न खाने को जिम्मेदार बताया था। इन चीजों के कारण उनकी सेहत पर काफी असर पड़ा था।
लेखक के बारे मेंसंगीता तोमरसंगीता तोमर, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वह 15 साल का अनुभव रखती हैं। वे NBT (Digital) की एंटरटेनमेंट टीम के साथ हैं। उनकी विशेष रुचि सिनेमा और सितारों की दुनिया की थ्रोबैक स्टोरीज, BTS ख़बरों, गॉसिप, बॉक्स ऑफिस, सेलेब इंटरव्यूज में है। संगीता, टीवी और वेब सीरीज की ख़बरों में भी खास दिलचस्पी रखती हैं। अपने करियर में उन्होंने मनोरंजन के अलावा समसामयिक खबरों के लिए भी डेस्क और ऑन ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। वह टीवी के लिए कई स्पेशल प्रोग्राम प्रोड्यूस कर चुकी हैं। उनके पास गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
