Friday, January 23, 2026
Home/Sports/Article
Sports
7 min read

यशस्वी जायसवाल का तूफानी शतक: 47 गेंदों में 104 रन, छक्कों का पहाड़!

TV9 Bharatvarsh
January 19, 20263 days ago
सिर्फ 47 गेंदों में 104 रन… यशस्वी जायसवाल ने बरसाए छक्के ही छक्के- VIDEO

AI-Generated Summary
Auto-generated

यशस्वी जायसवाल ने केविन पीटरसन के शो में 47 गेंदों में 104 रन बनाकर सबको चौंका दिया। पीटरसन ने उन्हें 50 गेंदों में 100 रन बनाने की चुनौती दी थी, जिसमें गति और आउट होने पर अंक कटने की शर्तें थीं। जायसवाल ने दो बार आउट होने के बावजूद यह लक्ष्य हासिल किया, जिससे उनकी तेज बल्लेबाजी क्षमता प्रदर्शित हुई।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिल पाई, जिस पर काफी सवाल उठे. IPL से लेकर इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए जायसवाल ने अपनी काबिलियत को दुनिया के सामने दिखाया है. मगर टीम इंडिया में कम्पटीशन इतना है कि फिलहाल वो इस फॉर्मेट से दूर हैं. इसके बावजूद जायसवाल खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते और कुछ ऐसा ही उन्होंने कर दिखाया, जब सिर्फ 47 गेंदों में शतक जमा दिया. जायसवाल ने ये शतक कब, कहां और किसके खिलाफ जमाया, इसके बारे में पूरी जानकारी आपको देते हैं. पहली बात तो ये है कि जायसवाल हाल ही में टीम इंडिया के साथ वनडे सीरीज का हिस्सा थे लेकिन वहां उन्हें मौका नहीं मिला. ऐसे में इस सीरीज में तो ये शतक जमाने का कोई मतलब नहीं बनता. न ही उन्होंने ये कमाल किसी प्रैक्टिस मैच में किया. भारतीय बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग का ये जलवा दिखाया पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन के शो में. जायसवाल ने जीता चैलेंज, ठोका शतक असल में अपने यूट्यूब चैनल ‘द स्विच’ में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ऐसे इंटरव्यू करते हैं और कुछ क्रिकेट से जुड़े चैलेंज भी देते हैं. ऐसा ही एक चैलेंज उन्होंने जायसवाल के सामने रखा. दुनिया को जायसवाल की काबिलियत दिखाने के लिए पीटरसन ने इसमें भारतीय बल्लेबाज को 50 गेंदों में 100 रन बनाने की चुनौती दी. मगर इसके साथ ही 2 शर्त भी थी- पहला, हर गेंद के साथ रफ्तार में 1 मील प्रतिघंटा की बढ़ोतरी होगी और दूसरा, जितनी बार वो आउट होंगे, उनके स्कोर से 5 रन कटेंगे. इंग्लैंड के किसी लोकल ग्राउंड में हुए इस चैलेंज में जायसवाल को बॉलिंग मशीन के सामने ये रन बनाने थे, जबकि कई फील्डर भी तैनात थे. इसकी शुरुआत 51 मील प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ हुई और जायसवाल ने इसके बाद चौके-छक्के बरसाने शुरू कर दिए. इस बीच वो 2 बार आउट हुए और उनके स्कोर से 10 रन कटे. जैसे-जैसे गेंद की रफ्तार तेज हुई, कुछ गेंद उनसे मिस भी हुईं लेकिन आखिरकार 47 गेंदों में जायसवाल ने 100 का आंकड़ा पार किया. उन्होंने छक्का जमाकर शतक पूरा किया. IPL पर जायसवाल की नजर अब भले ही ये कोई असली मैच नहीं था और इसमें बॉलिंग मशीन के सामने जायसवाल को बैटिंग करनी थी लेकिन भारतीय बल्लेबाज ने दिखाया कि वो उतनी ही तेज बैटिंग करने की क्षमता रखते हैं. अब इसका क्या फायदा उन्हें मिलता है, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. फिलहाल तो जायसवाल की नजरें अब आने वाले आईपीएल सीजन पर जम जाएंगी, जहां वो राजस्थान रॉयल्स के सबसे अहम खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरेंगे.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    यशस्वी जायसवाल: 47 गेंदों में 104 रन, छक्कों की बरसात!