Sports
3 min read
WPL 2026 अंकतालिका: RCB की टॉप पर मजबूत पकड़, दिल्ली संघर्षरत
Jansatta
January 17, 2026•5 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 11वें मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस जीत से आरसीबी अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स को तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वह आखिरी पायदान पर खिसक गई। मुंबई इंडियंस दूसरे और गुजरात जायंट्स तीसरे स्थान पर हैं।
WPL 2026 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 11वें मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर जीत का चौका लगाया। आरसीबी ने लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की और अंकतालिका में टॉप पोजीशन पर अपना कब्जा भी बरकरार रखा। जबकि दिल्ली को चौथे मैच में तीसरी हार झेलनी पड़ी और टीम आखिरी स्थान पर फिसल गई।
आरसीबी की लगातार चौथी जीत, दिल्ली को 8 विकेट से हराया; स्मृति मंधाना ने बनाए 96 रन
अगर अंक तालिका पर गौर करें तो यूपी से लगातार दो मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस पांच में से तीन हार के बावजूद 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि गुजरात जायंट्स भी चार में से दो जीत और दो हार के बाद 4 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। यूपी वॉरियर्स के भी 4 अंक हैं और उसने पांच में से तीन मैच गंवाए हैं।
दिल्ली-बेंगलुरु मैच के बाद अंकतालिका
दिल्ली-बेंगलुरु मैच के बाद टॉप 5 बैटर
दिल्ली-बेंगलुरु मैच के बाद टॉप 5 बॉलर
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
