Sports
11 min read
WPL 2025/26: GG-W बनाम RCB-W 12वां मैच - लाइव क्रिकेट स्कोर
ESPNcricinfo
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
गुजरात जायंट्स (GG-W) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB-W) के बीच WPL 2025/26 का 12वां मैच खेला गया। गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए। आरसीबी की गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए गुजरात के बल्लेबाजों को लगातार पवेलियन भेजा। गुजरात ने 103 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए।
402315.75111110
0.6 to जी हैरिस , सफलता के साथ होगा ओवर का अंत, सीधे मिडऑन के हाथ में मार बैठीं हैरिस, लेंथ गेंद स्टंप पर, पाले में मिलते ही हैरिस की आंखें चमकी और वह हाथ खोलने गईं, मिडऑन के ऊपर से निकालने की कोशिश थी, गेंद की गति से चकमा खाईं और बल्ले पर सही से आई नहीं गेंद, गार्डनर के लिए एक आसान सा कैच. 2 / 1
403829.5087000
1.6 to जी वॉल , प्लेड ऑन हो गई हैं, लगातार दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर विकेट मिली है गुजरात को, ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को कट करना चाहती थीं, गेंद थोड़ी सी अंदर आई, कट करने के लिए किसी भी पोजीशन में नहीं थीं, बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप में समा गई गेंद. 9 / 2
19.4 to आर पी यादव , अबकी बार विकेट मिली है काशवी को, धीमी गति की फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, मिडऑफ के ऊपर से खेलना चाहा था, लेकिन धीमी गति के कारण कनेक्शन नहीं बन पाया, फुलमाली ने डाइव लगाकर कैच पूरा किया. 170 / 6
4043210.7574030
9.3 to एस एस मांधना , मांधना के पैड पर लगी गेंद और गार्डनर ने रिव्यू मांगा है, फुलर गेंद मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में, फ्लिक करना चाहती थीं लेकिन गेंद को पूरी तरह मिस कर गईं, अंपायर ने अपील नकारा तो गार्डनर ने तुरंत तीसरे अंपायर का रुख किया, इंपैक्ट इन लाइन, विकेट्स हिटिंग और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा, एक बार फिर गार्डनर ने मांधना का शिकार किया है. 69 / 3
17.2 to जी नायक , यू मिस आई हिट, स्किड होती गुड लेंथ गेंद लेग स्टंप की लाइन में, लेग साइड में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास लेकिन लाइन को पूरी तरह मिस कर गईं, सीधे जाकर स्टंप पर लगी गेंद. 142 / 5
1010010.0011020402516.25121110
16.6 to आर एम घोष , फुलटॉस गेंद पर कैच थमा बैठी हैं, लेकिन रिव्यू मांगा है, फुलटॉस गेंद शरीर के करीब, लेग साइड में खेला लेकिन गेंद काफी ऊंची हवा में गई, लांग ऑन पर गार्डनर ने कैच पूरा किया, ऋचा ने जाने से पहले एक बार हाई फुलटॉस के लिए रिव्यू लिया, तीसरे अंपायर ने पाया कि गेंद वैध थी, रिव्यू बेकार जाएगा. 138 / 4
1013013.00111002020010.0030200412315.75131110
2.5 to के आहूजा , क्लीन बोल्ड कर दिया है, फुल गेंद मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में, अंदर की ओर स्विंग हो रही थी, अक्रॉस द लाइन खेलने का प्रयास था, पैड में लगकर स्टंप में घुस गई गेंद, तीसरे ओवर में ही गुजरात ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. 5 / 3
402135.25112010
1.1 to बी एल मूनी , पहली ही गेंद पर आते ही सायली को मिली सफलता, अंदर आती गेंद पर पुल शॉट का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूकी और सीधे स्टंप्स से जाकर टकराई गेंद, GG को पहला झटका. 3 / 1
1.5 to एस एफ एम डिवाइन , सीधे हाथ में मार बैठीं, डिवाइन का बड़ा विकेट भी मिला सायली को, शॉर्ट गेंद थी लेकिन इसमें उछाल एकदम नहीं था, लगभग डिवाइन के घुटने तक थी, वहां से पुल करने गईं और हवा में काफी ऊपर मार बैठीं, डीप मिडविकेट पर वॉल का अच्छा कैच. 4 / 2
16.2 to ए गार्डनर , विकेट मिली है? फुल गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला गया शॉट, सीधे फील्डर के हाथ में मार बैठीं, तीसरे अंपायर की मदद ली गई और बड़ी स्क्रीन पर OUT लिखकर आया. 97 / 7
401724.25111000
6.6 to ए शर्मा , बड़ी विकेट निकाली है डी क्लर्क ने, इस बार सीधे राधा को कैच थमा बैठीं अच्छी दिख रही अनुष्का, ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की लेंथ गेंद, कवर के ऊपर से खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी हिस्से पर लगी, राधा ने कुछ कदम आगे की ओर बढ़ाए और कैच को पूरा किया. 34 / 4
12.2 to जी वेयरहम , एक और विकेट का पतन, लगातार बढ़ रहे दबाव ने विकेट दिलाया, शॉर्ट गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, पुल करने गई थीं लेकिन बल्ले के काफी ऊपर लगी थी, हवा में गई गेंद और मिडविकेट पर सतघरे के लिए आसान सा कैच. 56 / 6
403418.5096000
10.1 to के गौतम , क्लीन बोल्ड कर दिया है, फुल गेंद ऑफ स्टंप पर, लेग साइड में जोर से मारने की कोशिश, लाइन को एकदम मिस कर गईं और गेंद सीधे जाकर ऑफ स्टंप पर लगी, आधी टीम आउट हो चुकी है गुजरात की. 48 / 5
401914.75111000
17.5 to बी एस फूलमाली , सीधे हैरिस के हाथ में कैच दिया, फुलर गेंद ऑफ स्टंप पर, बड़ा शॉट लगाने गईं लेकिन गेंद में कोई पेस नहीं थी, लांग ऑन से हैरिस ने दौड़ लगाई और कैच को पूरा किया. 103 / 8
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
