Technology
5 min read
WhatsApp वेब पर कॉलिंग: अब फोन की जरूरत नहीं
Jagran
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
व्हाट्सएप वेब यूजर्स के लिए जल्द ही ग्रुप कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे उन्हें फोन या ऐप की आवश्यकता के बिना सीधे ब्राउज़र से कॉल करने की सुविधा मिलेगी। टेस्टिंग में 32 लोगों तक के ग्रुप कॉल का सपोर्ट देखा गया है, हालांकि शुरुआत में यह संख्या कम हो सकती है। यह सुविधा उन यूजर्स के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगी जो साझा कंप्यूटर पर काम करते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी WhatsApp को वेब पर इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही वेब यूजर्स के लिए भी कॉलिंग फीचर का सपोर्ट लेकर आ रही है जिसके बाद आपको ग्रुप में कॉल करने के लिए फोन की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले जहां कंपनी ने Web के लिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा लाने की घोषणा की थी, अब कंपनी ग्रुप में भी कॉलिंग सपोर्ट जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस अपग्रेड के आने से यूजर्स बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किए ही सीधे ब्राउजर का इस्तेमाल करके कॉल कर सकें।
इन यूजर्स को होगा सबसे ज्यादा फायदा
WhatsApp Web पर कॉलिंग फीचर आने से उन यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो किसी ऐसे कंप्यूटर पर काम करते हैं जो उनका अपना नहीं है। इतना ही नहीं यूजर्स को अपने लैपटॉप या PC में ऐप भी इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा और वो सीधे वेब से कॉल कर सकेंगे। इतना ही नहीं यूजर्स ये भी कंट्रोल कर सकेंगे कि उन्हें कौन-कौन सी कॉल नोटिफिकेशन्स चाहिए।
टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी ग्रुप चैट्स के लिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग को डेवलप कर रही है। टेस्टिंग के दौरान इसका एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिससे साफ होता है कि यूजर्स वेब क्लाइंट से सीधे ग्रुप में कॉल लगा पाएंगे। बता दें कि पिछले साल भी इस फीचर की शुरुआती झलक देखने को मिली थी, लेकिन उस समय ग्रुप सपोर्ट नहीं था।
32 लोगों तक मिल सकता है कॉलिंग सपोर्ट
रिपोर्ट में ऐसा भी कहा जा रहा है कि WhatsApp Web पर की जाने वाली कॉल्स में मोबाइल की तरह ही कुछ लिमिट्स देखने को मिलेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रुप कॉलिंग में 32 पार्टिसिपेंट्स तक जोड़ने की सुविधा मिल सकती है। हालांकि, रोलआउट के वक्त यह लिमिट बदल भी सकती है। यह भी संभावना है कि शुरुआती फेज में 8 या 16 लोगों तक की ग्रुप कॉलिंग कर पाएं।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
