Thursday, January 22, 2026
Technology
5 min read

WhatsApp की ये 90% छिपी सेटिंग्स ऑन करें, हैकिंग से बचें!

CNBC TV18
January 17, 20265 days ago
90% लोग WhatsApp की इस Settings को रखते हैं OFF! हैकिंग से बचना है तो अभी कर लें ON

AI-Generated Summary
Auto-generated

वॉट्सऐप के 90% यूजर्स एक महत्वपूर्ण प्राइवेसी सेटिंग को बंद रखते हैं, जिससे फिशिंग और डेटा लीक का खतरा बढ़ता है। दो-चरणीय सत्यापन (Two-Step Verification) और कॉल के दौरान आईपी एड्रेस छिपाने जैसी सुरक्षा सेटिंग्स को चालू करने से वॉट्सऐप अकाउंट अधिक सुरक्षित हो जाता है।

End to end encryption की वजह से WhatsApp पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन 90% यूजर्स इस प्राइवेसी सेटिंग्स को डिफॉल्ट में OFF रखते हैं. जिससे की आपके वॉट्सऐप में फिशिंग, अनऑथराइज्ड एक्सेस और क्लाउड बैकअप लीक होने का खतरा बढ़ जाता है. इन सेटिंग्स को ON करने में केवल 2 से 5 मिनट का समय लगता हैं. जिसके बाद आपका फोन कई गुना सुरक्षित हो जाता है. कोई हैकर्स चाहे तो आपके फोन में मालवेयर या किसी प्रकार का वायरस आसानी से इंस्टॉल कर सकता है, जिससे आपके वॉट्सऐप से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी चोरी हो सकती है. अगर आप अपने वॉट्सऐप को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने WhatsApp में मौजूद कुछ सैटिंग्स को फौरन ऑन कर लेना चाहिए. अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप कई सेफ्टी फीचर्स देता है. लेकिन ये फीचर्स डिफॉल्ट रूप से एप में बंद रहते हैं. ऐसे में आपको इन सेटिंग्स को तुरंत ऑन कर लेना चाहिए. चलिए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में. Two-Step Verification- अगर कोई आपका SMS OTP चुरा ले तो भी वो आपके 6-डिजिट PIN के बिना आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकता. इसे ऑन करने के लिए ये स्टेप करें फॉलो - Settings > Account > Two-step verification > Enable > PIN सेट करें + रिकवरी ईमेल ऐड करें. IP Address को छुपाकर रखें- अगर आप अपने WhatsApp को सुरक्षित करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना आईपी एड्रेस छुपाकर रखना चाहिए. हैकर्स वॉट्सऐप पर वॉयस और वीडियो कॉल के दौरान आपका आईपी एड्रेस ट्रेस कर लेते हैं जिससे आपका डेटा लीक हो जाता है. इसे ऑन करने के लिए आप पहले वॉट्सऐप की Settings पर जाएं. इसके बाद Privacy ऑप्शन चुनें. इसके बाद स्क्रॉल करके Advanced ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद Protect IP address in calls का ऑप्शन के टॉगल को ऑन करें.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    WhatsApp सुरक्षा सेटिंग्स: हैकिंग से बचें!