Technology
6 min read
वीवो V70 FE: गीकबेंच पर दिखा, जानें खास फीचर्स
Jagran
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
वीवो V70 FE स्मार्टफोन गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है, जो भारत में मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 8GB रैम और एंड्रॉइड 16 होने की संभावना है। वीवो V70 और V70 Elite पहले लॉन्च होंगे, जिनमें स्नैपड्रैगन चिपसेट और ज़ीस ऑप्टिक्स होंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo V70 सीरीज जल्द इंडियन मार्केट में दस्तक दे सकती है। वीवो इस सीरीज के तहत Vivo V70 FE स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की लॉन्चिंग से पहले यह फोन Geekbench बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि वीवो के इस फोन को भारत में मीडियाटेक के प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। Vivo V70 FE स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी के V70 सीरीज के दो अन्य स्मार्टफोन Vivo V70 और Vivo V70 Elite भी पेश किए जाएगा। इन दोनों समार्टफोन में क्वालकॉम का चिपसेट और Zeiss ऑप्टिक्स दिया जा सकता है।
Vivo V70 FE स्मार्टफोन में क्या होगा खास?
Gadgets360 ने टिपस्टर अभिषेक यादव के पोस्ट के हवाले से Vivo V70 FE की Geekbench लिस्टिंग की डिटेल शेयर की हैं। एम्बिड एक्स पोस्ट में लिस्टिंग डिटेल्स देख सकते हैं। इस लिस्टिंग में वीवो का यह फोन मॉडल नंबर V2550 के साथ स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि इस फोन में 8-कोर सीपीयू दिया जा सकता है, जिसकी बेस फ्रीक्वेंसी 2.00GHz और पीक फ्रीक्वेंसी 2.50Ghz है। वीवो के इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है। सीपीयू और जीपीयू की डिटेल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह MediaTek Dimensity 7300 SoC हो सकता है।
इसके साथ ही लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि यह फोन Android 16 पर रन करता है। इस फोन को 8जीबी रैम के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। इसके साथ ही फोन में हायर मैमोरी के साथ भी लाया जा सकता है। वीवो ने फिलहाल अपने अपकमिंग V70 सीरीज को लेकर कुछ भी डिटेल्स शेयर नहीं किए हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह सीरीज भारत में फरवरी में एंट्री कर सकती है।
Vivo V70 और V70 Elite पहले होंगे लॉन्च
Vivi V70 सीरीज के बारे में बताया जा रहा है कि सबसे पहले Vivo V70 और Vivo V70 Elite स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Vivo V70 स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और Vivo V70 Elite में Snapdragon 8s Gen 3 SoC दिया जा सकता है। इसके साथ ही Vivo V70 FE स्मार्टफोन थोड़े समय बाद लॉन्च होगा, जिसमें MediaTek का प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
