Technology
4 min read
विराट कोहली का फिटनेस बैंड: फ्लिपकार्ट सेल में शानदार छूट!
AajTak
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में WHOOP फिटनेस बैंड पहना, जो हेल्थ और एक्टिविटी ट्रैकर है। यह बैंड एथलीटों में लोकप्रिय है। फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल में WHOOP 4.0 बैंड 17,999 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें बैंक ऑफर्स से अतिरिक्त छूट मिल सकती है। यह बैंड नींद और कसरत की आदतों को ट्रैक कर व्यक्तिगत सुझाव देता है।
विराट कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए 124 रन बनाए. उनकी पारी ने कई रिकॉर्ड बनाए. इस दौरान उनकी कलाई पर फिर से एक फिटनेस बैंड नजर आया. इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ियों ने भी अलग रंग में ऐसा ही बैंड पहना था.
विराट कोहली की कलाई में नजर आने वाला यह WHOOP बैंड है, जो एक हेल्थ, फिटनेस और एक्टिविटी ट्रैकर है.
यह बैंड दुनियाभर के एथलीट के बीच पॉपुलर है. विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और सानिया मिर्जा तक WHOOP बैंड पहनती हैं.
Flipkart पर रिपब्लिक डे सेल जारी है. इस सेल के दौरान Whoop बैंड को भी ऑफर्स के तहत खरीदा जा सकेगा. फ्लिपकार्ट पर WHOOP 4.0 की कीमत 17,999 रुपये है.
फ्लिपकार्ट सेल में बैंक ऑफर्स के तहत WHOOP 4.0 पर इंस्टैंट कैशबैक हासिल किया जा सकता है. इससे बैंड की कीमत और कम हो जाएगी.
WHOOP 4.0 बैंड एक साल की मेंबरशिप के साथ आता है. इसके साथ बैंड और वाटरफ्रूफ बैटरी पैक भी मिलता है.
फ्लिपकार्ट पर लिस्ट डिटेल्स में बताया है कि WHOOP एक वियरेबल बैंड है. यह हेल्थ और फिटनेस कोच की तर्ज पर काम करता है.
यह बैंड आपकी नींद के पैटर्न से लेकर एक्सरसाइज की आदतों को ट्रैक करता है. ये बैंड सजेशन देता है कि आपको आगे क्या-क्या करना चाहिए.
WHOOP, असल में शारीरिक बनावट यानी यूनिक फिजियोलॉजी के आधार पर पूरे दिन गाइड करता है. इसका मतलब है कि बैंड बताता है कि कब और कितना चाहिए. कितनी एक्सरसाइज करनी चाहिए
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
