Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
7 min read

धोनी से गिल तक, विराट कोहली की कप्तानी में ये चीज कभी नहीं बदली: इरफान पठान

Hindustan
January 19, 20263 days ago
धोनी से गिल की कप्तानी तक, विराट कोहली की एक चीज नहीं बदली; इरफान पठान ने बोल दिया खरा सच

AI-Generated Summary
Auto-generated

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 124 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जो उनका 54वां वनडे शतक था। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कोहली की निरंतरता और फिटनेस की सराहना की। पठान ने कहा कि कोहली ने धोनी से लेकर गिल तक, विभिन्न कप्तानों के नेतृत्व में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, जो उनकी महानता को दर्शाता है।

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में दबदबा बरकरार है। उन्होंने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में भी जलवा दिखाया। कोहली ने इंदौर में 338 का टारगेट चेज करते हुए 108 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के ठोके। यह उनका वनडे में 54वां और इंटरनेशनल करियर का 85वां शतक था। कोहली को दूसरे छोर से मजबूत साथ नहीं मिला, जिसकी वजह से भारत को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने 37 वर्षीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है और एक खरा सच बताया। उन्होंने कहा कि कोहली ने एमएस धोनी से लेकर शुभमन गिल तक की कप्तानी में बखूबी रन बनाने का बीड़ा उठाया है। प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें '10 साल बाद भी यही कहा जाता है' इरफान ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''एक और बार समझ आया कि विराट कोहली क्यों इतने महान खिलाड़ी हैं। जब मैं 2013 में खेल रहा था तो पूछ जाता कि फिलहाल टीम का सबसे बढ़िया बल्लेबाज कौन है? कहते थे कि कोहली बेस्ट बल्लेबाज बन गया है। 2016 में कहा जाता था कि भारतीय टीम का बेस्ट बल्लेबाज कौन तो कोहली का नाम आता। 10 साल बाद भी यही कहा जाता है कि कोहली आपकी वनडे टीम का बेस्ट बल्लेबाज है। वक्त बदल गया और साल बदल गए लेकिन कोहली बेस्ट हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी में रन बनाए, अपनी और रोहित शर्मा कप्तानी में रन बनाए, अब युवा शुभमन गिल हैं तो उनकी कप्तानी में भी रन बना रहे हैं। ‘फिटनेस पर रत्ती भर फर्क नहीं पड़ा’ उन्होंने आगे कहा, '' कोहली रन मशीन हैं। 54 शतक लगा चुके हैं। आप जब उन्हें भागते हुए देखते हो तो उनकी फिटनेस पर रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ा है। ऐसा लगा रहा है कि वह और बेहतर हुआ है। उसे पता है कि बीच में बहुत ज्यादा गेम टाइम नहीं मिलता लेकिन हर दिन आता है और एक ही चीज करता है। वह रिपीट मॉड में रन बनाता है। कमाल है। उन्होंने जिस तरह अपने खेलने को अंदाज को बदला है, उसे देखकर बड़ा मजा आता है। उन्होंने एक और शानदार पारी खेली लेकिन बदकिस्मती से टीम की हार में आई। अक्सर ऐसा देखने को नहीं मिलता है।'' कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले (559 मैचों में 28215) प्लेयर हैं। उनसे आगे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (664 मैचों में 34357) हैं।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    विराट कोहली की कप्तानी: एक खास चीज नहीं बदली | इरफान पठान