Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
7 min read

टी20 की ऑलटाइम प्लेइंग 11: विराट कोहली कप्तान, रोहित शर्मा सहित कई स्टार बाहर

Jansatta
January 20, 20262 days ago
विराट कोहली कप्तान, रोहित शर्मा बाहर; टी20 की ऑलटाइम प्लेइंग 11 से कई स्टार खिलाड़ी नदारद

AI-Generated Summary
Auto-generated

पूर्व भारतीय कोच संजय बांगड़ ने अपनी टी20 की ऑलटाइम प्लेइंग 11 चुनी है, जिसमें विराट कोहली कप्तान हैं। उन्होंने रोहित शर्मा और एमएस धोनी को टीम में शामिल नहीं किया है। बांगड़ की टीम में केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, शिवम दुबे, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, आशीष नेहरा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल शामिल हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अब दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नजर आते हैं। मौका है टी20 वर्ल्ड कप 2026 का तो 2024 के टी20 विश्व विजेता खिलाड़ियों को याद करना लाजिमी है। इसी कड़ी में संजय बांगड़ ने अपनी टी20 की ऑलटाइम प्लेइंग 11 चुनी है और इससे सभी को चौंका दिया है। IND vs NZ: इशान-रिंकू इन, श्रेयस आउट; टी20 की प्लेइंग 11 में किसको दें जगह? भारतीय दिग्गज ने दिया सुझाव ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक शो में संजय बांगड़ और आकाश चोपड़ा ने अपनी-अपनी प्लेइंग 11 को चुना। आकाश चोपड़ा ने जहां धोनी को अपनी ऑलटाइम टी20 टीम का कप्तान चुना और रोहित शर्मा को भी जगह दी। उन्होंने विराट कोहली को अपनी टीम में नहीं शामिल किया। मध्यक्रम में आकाश ने सुरेश रैना, युवराज सिंह और युसुफ पठान को चुना। हार्दिक पंड्या भी उनकी टीम का हिस्सा थे। रोहित बाहर, विराट कप्तान संजय बांगड़ ने टी20 इंटरनेशनल में पांच शतक लगाने वाले, भारत को विश्व कप जिताने वाले रोहित शर्मा को अपनी प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है। इतना ही नहीं उन्होंने एक और टी20 के विश्व विजेता भारतीय कप्तान एमएस धोनी को भी टीम में शामिल नहीं किया है। उन्होंने विराट कोहली को अपनी ऑलटाइम टी20 की प्लेइंग 11 का कप्तान बनाया है। हालांकि, आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर ट्वीट किया और बताया कि वह और बांगड़ अलग-अलग खिलाड़ी ही चुन सकते थे। राहुल और सूर्या भी शामिल संजय बांगड़ ने अपनी टी20 की ऑलटाइम प्लेइंग 11 में केएल राहुल, शुभमन गिल को शामिल कर सभी को चौंकाया। उन्होंने युवराज सिंह और शिवम दुबे को भी अपनी टीम में चुना। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को भी अपनी टीम में नहीं चुना। जबकि तेज गेंदबाजी में बांगड़ ने दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, आशीष नेहरा को चुना है। वहीं स्पिनर्स में उन्होंने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया है। WPL 2026: कौन हैं दिया यादव? 16 साल में DC के लिए डेब्यू कर रचा इतिहास; शेफाली वर्मा हैं आइडल संजय बांगड़ की ऑलटाइम टी20 प्लेइंग 11 विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, शिवम दुबे, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, आशीष नेहरा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल। आकाश चोपड़ा की ऑलटाइम टी20 प्लेइंग 11 रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, युसुफ पठान, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    विराट कोहली कप्तान: टी20 ऑलटाइम प्लेइंग 11, कौन बाहर?