Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
10 min read

विजय केडिया ने इस कंपनी में खरीदी नई हिस्सेदारी, शेयर 9% से ज्यादा उछला

CNBC TV18
January 19, 20263 days ago
Vijay Kedia Portfolio: दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने इस कंपनी में खरीदी नई हिस्सेदारी, शेयर 9% से ज्यादा उछला

AI-Generated Summary
Auto-generated

दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने दिसंबर तिमाही में अडवैत एनर्जी ट्रांजिशंस में 1.14% नई हिस्सेदारी खरीदी है। इस खबर से कंपनी के शेयर में 9% से अधिक की तेजी आई। ₹33 करोड़ का नया ऑर्डर मिलने से भी शेयर को सहारा मिला। आशीष कचोलिया की भी कंपनी में हिस्सेदारी है।

Vijay Kedia Portfolio: विजय केडिया के निवेश फैसलों पर रिटेल निवेशक करीबी नजर रखते हैं और अक्सर इन्हें बाजार में संभावित अवसरों का संकेत माना जाता है. ट्रेंडलाइन के अनुसार, केडिया का निवेश फिलहाल 17 शेयरों में है और उनकी कुल नेटवर्थ ₹1,117.4 करोड़ से अधिक है. By CNBC Awaaz Vijay Kedia Portfolio: सोमवार, 19 जनवरी को Advait Energy Transitions Ltd. के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. इंट्राडे कारोबार में शेयर 9.5% उछलकर ₹1,487 के दिन के हाई लेवल तक पहुंच गया. यह उछाल तब आया, जब कंपनी के शेयरधारकों की सूची में दिग्गज निवेशक Vijay Kedia का नाम सामने आया. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, दलाल स्ट्रीट के मशहूर निवेशक विजय केडिया ने अपनी ब्रोकरेज फर्म केडिया सिक्योरिटीज के जरिए दिसंबर तिमाही (Q3) में अडवैत एनर्जी ट्रांजिशंस में 1.14% की नई हिस्सेदारी खरीदी है. यह हिस्सेदारी करीब 1.25 लाख शेयरों के बराबर है, जिसकी मौजूदा बाजार कीमत लगभग ₹18.4 करोड़ आंकी गई है. विजय केडिया के निवेश फैसलों पर रिटेल निवेशक करीबी नजर रखते हैं और अक्सर इन्हें बाजार में संभावित अवसरों का संकेत माना जाता है. ट्रेंडलाइन के अनुसार, केडिया का निवेश फिलहाल 17 शेयरों में है और उनकी कुल नेटवर्थ ₹1,117.4 करोड़ से अधिक है. ऑर्डर मिलने से भी शेयर को सपोर्ट विजय केडिया की हिस्सेदारी के अलावा, कंपनी को मिला ₹33 करोड़ का नया ऑर्डर भी शेयरों में तेजी की बड़ी वजह रहा. शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसे Gujarat Energy Transmission Corporation Limited (GETCL) से एक टर्नकी प्रोजेक्ट के लिए घरेलू ऑर्डर मिला है. Advait Energy ट्रांजिशंस एक स्मॉल-कैप स्टॉक है, जिसका मौजूदा मार्केट कैप करीब ₹1,583 करोड़ है. वर्ष 2009 में स्थापित यह कंपनी स्ट्रिंगिंग टूल्स, ACS वायर मैन्युफैक्चरिंग, OPGW ऑपरेशंस, ERS, टर्नकी टेलीकॉम प्रोजेक्ट्स, लाइव लाइन इंस्टॉलेशंस और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में काम करती है. Advait Energy पर आशीष कचोलिया की भी दांव विजय केडिया के अलावा, एक और दिग्गज निवेशक Ashish Kacholia की भी कंपनी में हिस्सेदारी है. ‘दलाल स्ट्रीट के बिग व्हेल’ कहे जाने वाले कचोलिया के पास दिसंबर तिमाही के अंत में कंपनी की 2.06% हिस्सेदारी थी. ट्रेंडलाइन के अनुसार, आशीष कचोलिया जुलाई 2024 से इस स्टॉक में निवेशित हैं, हालांकि उन्होंने हालिया तिमाहियों में अपनी हिस्सेदारी कुछ घटाई है. इसके बावजूद उनकी हिस्सेदारी 2% से ऊपर बनी हुई है, जिसकी मौजूदा कीमत करीब ₹33 करोड़ है. कचोलिया पिछले करीब दो दशकों से अपना शेयर पोर्टफोलियो बना रहे हैं. मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों पर उनका खास फोकस रहता है, जो उनके कुल पोर्टफोलियो का लगभग दो-तिहाई हिस्सा बनाते हैं. वे विविधीकरण और कुशल पूंजी आवंटन के लिए जाने जाते हैं. ग्रोथ की उम्मीदें बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि विजय केडिया और आशीष कचोलिया जैसे दिग्गज निवेशकों की मौजूदगी यह संकेत देती है कि कंपनी की भविष्य की ग्रोथ संभावनाओं को लेकर बाजार को भरोसा है. खासकर, देश में बढ़ती बिजली मांग और 2023 में कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में प्रवेश से निवेशकों की उम्मीदें मजबूत हुई हैं. शेयर प्राइस ट्रेंड Advait Energy ट्रांजिशंस का शेयर जुलाई 2025 में ₹2,419 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा था. इसके बाद से शेयर में दबाव देखा गया और यह अपने शिखर से करीब 40% टूट चुका है. हालांकि, इस गिरावट के बावजूद स्टॉक ने लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में 278% और पांच साल में 5,326% का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    विजय केडिया: नई हिस्सेदारी वाली कंपनी, शेयर 9% चढ़ा