Politics
9 min read
विजय केडिया ने खरीदी दिग्गज कंपनी के 1.25 लाख शेयर, भाव 9100% उछला!
Hindustan
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशंस में 1.14% हिस्सेदारी खरीदी है। उन्होंने 1.25 लाख शेयर लगभग ₹17 करोड़ में खरीदे हैं। केडिया गिरते शेयरों में लंबी अवधि की संभावनाएं तलाशते हैं। आशीष कचोलिया की भी कंपनी में हिस्सेदारी है। इन दिग्गजों की मौजूदगी शेयर के भविष्य पर भरोसा जताती है।
संक्षेप:
केडिया को ऐसे निवेशक के तौर पर जाना जाता है जो गिरते या अनदेखे शेयरों में लंबी अवधि की संभावनाएं तलाशते हैं। कंपनी के शेयर के दाम अभी 1,358.95 है।
Jan 18, 2026 09:40 pm ISTVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
Share
Follow Us on
Ace investor Vijay Kedia Portfolio: शेयर बाजार के दिगगज निवेशक विजय केडिया ने एक बार फिर स्मॉलकैप स्पेस में दिलचस्पी दिखाई है। दिसंबर तिमाही में उन्होंने अपनी निवेश कंपनी केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशंस (Advait Energy Transitions) में 1.14% हिस्सेदारी खरीदी है। यह हिस्सेदारी करीब 1.25 लाख शेयरों की है, जिनकी मौजूदा वैल्यू लगभग ₹17 करोड़ बताई जा रही है। ट्रेडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, हाल के महीनों में शेयर में कमजोरी के बावजूद केडिया का इसमें निवेश करना बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। केडिया को ऐसे निवेशक के तौर पर जाना जाता है जो गिरते या अनदेखे शेयरों में लंबी अवधि की संभावनाएं तलाशते हैं। कंपनी के शेयर के दाम अभी 1,358.95 है।
प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें
कंपनी का कारोबार
अहमदाबाद की अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशंस पावर ट्रांसमिशन, सब-स्टेशन और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस देती है। कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई थी और यह अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशन स्ट्रिंगिंग टूल्स, एसीएस वायर, ओपीजीडब्ल्यू संचालन, लाइव लाइन इंस्टॉलेशन और टर्नकी टेलीकॉम प्रोजेक्ट्स जैसे कामों में माहिर है। खास बात यह है कि कंपनी ने 2023 में रिन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में भी कदम रखा। अब अद्वैत हाइड्रोजन इकोसिस्टम से जुड़े प्रोडक्ट्स जैसे अल्कलाइन और पीईएम इलेक्ट्रोलाइजर, ईंधन सेल सिस्टम, हाइड्रोजन रिफ्यूलिंग स्टेशन और स्टोरेज समाधान भी ऑफर कर रही है। अद्वैत की मुख्य क्षमताओं में स्ट्रिंगिंग टूल्स, एसीएस वायर्स, ओपीजीडब्ल्यू केबल्स, ईआरएस, ऑप्टिकल फाइबर केबल्स और इंसुलेटर की एक व्यापक श्रृंखला का निर्माण और आपूर्ति शामिल है। हालांकि, शेयर की बात करें तो पिछले एक साल में यह करीब 7% गिरा है और पिछले छह महीनों में इसमें 30% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।
आशीष कचोलिया की भी हिस्सेदारी
विजय केडिया के अलावा आशीष कचोलिया की मौजूदगी भी इस शेयर को मजबूती देती है। आशीष कचोलिया के पास कंपनी के 2.25 लाख शेयर हैं, जिनकी वैल्यू लगभग ₹30.6 करोड़ बताई जाती है। यानी एक्सपोजर के मामले में आशीष कचोलिया, विजय केडिया से भी आगे हैं। बाजार के जानकार मानते हैं कि दो दिग्गज स्मॉलकैप निवेशकों की मौजूदगी यह संकेत देती है कि मौजूदा गिरावट के बावजूद कंपनी के बिजनेस और भविष्य की संभावनाओं पर भरोसा बना हुआ है।
9,100% का रिटर्न
IPO के बाद अद्वैत एनर्जी का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। कंपनी का IPO सितंबर 2020 में ₹6.88 करोड़ के इश्यू साइज के साथ आया था, जिसे 1.4 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और शेयर मामूली बढ़त के साथ लिस्ट हुआ। लेकिन अगले कुछ सालों में इसने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी और जुलाई 2024 में ₹2,346.50 का ऑल-टाइम हाई छू लिया, यानी IPO प्राइस से करीब 9,100% का रिटर्न। हालांकि, इसके बाद शेयर में करेक्शन आया और यह अपने उच्च स्तर से करीब 42% टूट चुका है। बता दें कि ऐसे में केडिया और कचोलिया जैसे दिग्गजों की एंट्री शेयर बाजार निवेशकों के लिए एक अहम संकेत मानी जा रही है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
