Health & Fitness
22 min read
Amazon में 'विक्टोरियन बीमारी' का कहर: 10 कर्मचारी संक्रमित, जानिए क्या है यह
Head Topics
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
यूनाइटेड किंगडम के कोवेंट्री स्थित अमेजन फुलफिलमेंट सेंटर में ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) के 10 मामले सामने आए हैं। जीएमबी यूनियन ने संक्रमण रोकने के लिए वेयरहाउस को तुरंत बंद करने की मांग की है। अमेजन ने सितंबर में मामलों की पुष्टि की है, लेकिन अब कोई नया केस नहीं है और कंपनी स्वास्थ्य एजेंसियों के साथ मिलकर स्क्रीनिंग कर रही है।
यूनाइटेड किंगडम के कोवेंट्री स्थित अमेजन के फुलफिलमेंट सेंटर में ट्यूबरकुलोसिस टीबी के 10 मामले सामने आए हैं। जीएमबी यूनियन ने संक्रमण रोकने के लिए वेयरहाउस को तुरंत बंद करने की मांग की है। अमेजन ने पुष्टि की है कि सितंबर में मामले सामने आए थे, लेकिन अब कोई नया केस नहीं है। कंपनी एनएचएस और यूकेएचएसए के साथ मिलकर स्क्रीनिंग कर रही है। सांसद जारा...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूनाइटेड किंगडम के कोवेंट्री शहर में स्थित अमेजन के फुलफिलमेंट सेंटर में ट्यूबरकुलोसिस के मामलों की पुष्टि हुई है। यह बैक्टीरियल संक्रमण, जिसे अक्सर 'विक्टोरियन बीमारी' के नाम से जाना जाता है, ने कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीएमबी यूनियन ने अमेजन के इस वेयरहाउस में टीबी के कई मामलों की पुष्टि की है, जहां करीब 3,000 कर्मचारी काम करते हैं। यूनियन ने साइट को फौरन बंद करने की मांग की है ताकि संक्रमण को रोका जा सके। अमेजन ने क्या कहा? अमेजन ने माना है कि सितंबर में टीबी के 10 मामले सामने आए थे। कंपनी का कहना है कि ये मामले 2025 में पहचाने गए थे। अमेजन के वेयरहाउस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तब से कोई नया मामला नहीं मिला है। उन्होंने कहा, 'पूरी सावधानी बरतते हुए स्क्रीनिंग प्रोग्राम के दौरान साइट सामान्य रूप से चलाई जा रही है। बेस्ट प्रैक्टिस सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुसार, हमने तुरंत NHS और UK हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी के दिशानिर्देशों का पालन किया है, साथ ही सभी संभावित प्रभावित कर्मचारियों को स्थिति के बारे में बताया है।' अमेजन फिलहाल एनएचएस और यूकेएचएसए के साथ मिलकर एक व्यापक स्क्रीनिंग प्रोग्राम चला रही है, जिसमें संभावित प्रभावित कर्मचारियों की जांच शामिल है। कंपनी ने इन मामलों को नॉन-कॉन्टैजियस करार दिया है। कंपनी ने जोर दिया है कि वे स्वास्थ्य अधिकारियों के मार्गदर्शन का सख्ती से पालन कर रही है। वेयरहाउस बंद करने की उठी मांग यूकेएचएसए वेस्ट मिडलैंड्स के डॉ। रोजर गजराज ने अनुसार वेयरहाउस में प्रभावित कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों को जांच की जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कुल जोखिम कम है और टीबी का एंटीबायोटिक्स से पूरा इलाज संभव है। एनएचएस की दिशानिर्देशों के अनुसार, टीबी के लक्षणों में निरंतर खांसी, थकान, तेज बुखार, भूख की कमी और वजन घटना शामिल हैं। लेटेंट टीबी में लक्षण नहीं दिखते, लेकिन यह बाद में सक्रिय हो सकता है। यूकेएचएसए के आंकड़ों से पता चलता है कि 2024 में ब्रिटेन में टीबी के मामलों में 136% की वृद्धि हुई, जिसमें लगभग 5,500 लोग प्रभावित पाए गए। स्वास्थ्य एजेंसियों के साथ मिलकर हो रही स्क्रीनिंग दूसरी ओर, जीएमबी यूनियन ने वेयरहाउस को अस्थायी रूप से बंद करने और सभी 3,000 कर्मचारियों को पूरी सैलरी के साथ घर भेजने की मांग की है, जब तक संक्रमण पूरी तरह से कंट्रोल नहीं किया जा सके। कोवेंट्री साउथ की सांसद जारा सुल्ताना ने अमेजन के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कई पुष्ट मामलों के बावजूद साइट को बंद न करना बहुत गलत है। सुल्ताना ने आरोप लगाया कि कंपनी कर्मचारियों को इस्तेमाल की वस्तु की तरह देख रही है। उन्होंने कहा, टसाइट पर कई कन्फर्म केस होने के कारण, वेयरहाउस को तुरंत बंद कर देना चाहिए और कर्मचारियों को पूरी सैलरी देकर घर भेज देना चाहिए।'.
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूनाइटेड किंगडम के कोवेंट्री शहर में स्थित अमेजन के फुलफिलमेंट सेंटर में ट्यूबरकुलोसिस के मामलों की पुष्टि हुई है। यह बैक्टीरियल संक्रमण, जिसे अक्सर 'विक्टोरियन बीमारी' के नाम से जाना जाता है, ने कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीएमबी यूनियन ने अमेजन के इस वेयरहाउस में टीबी के कई मामलों की पुष्टि की है, जहां करीब 3,000 कर्मचारी काम करते हैं। यूनियन ने साइट को फौरन बंद करने की मांग की है ताकि संक्रमण को रोका जा सके। अमेजन ने क्या कहा? अमेजन ने माना है कि सितंबर में टीबी के 10 मामले सामने आए थे। कंपनी का कहना है कि ये मामले 2025 में पहचाने गए थे। अमेजन के वेयरहाउस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तब से कोई नया मामला नहीं मिला है। उन्होंने कहा, 'पूरी सावधानी बरतते हुए स्क्रीनिंग प्रोग्राम के दौरान साइट सामान्य रूप से चलाई जा रही है। बेस्ट प्रैक्टिस सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुसार, हमने तुरंत NHS और UK हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी के दिशानिर्देशों का पालन किया है, साथ ही सभी संभावित प्रभावित कर्मचारियों को स्थिति के बारे में बताया है।' अमेजन फिलहाल एनएचएस और यूकेएचएसए के साथ मिलकर एक व्यापक स्क्रीनिंग प्रोग्राम चला रही है, जिसमें संभावित प्रभावित कर्मचारियों की जांच शामिल है। कंपनी ने इन मामलों को नॉन-कॉन्टैजियस करार दिया है। कंपनी ने जोर दिया है कि वे स्वास्थ्य अधिकारियों के मार्गदर्शन का सख्ती से पालन कर रही है। वेयरहाउस बंद करने की उठी मांग यूकेएचएसए वेस्ट मिडलैंड्स के डॉ। रोजर गजराज ने अनुसार वेयरहाउस में प्रभावित कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों को जांच की जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कुल जोखिम कम है और टीबी का एंटीबायोटिक्स से पूरा इलाज संभव है। एनएचएस की दिशानिर्देशों के अनुसार, टीबी के लक्षणों में निरंतर खांसी, थकान, तेज बुखार, भूख की कमी और वजन घटना शामिल हैं। लेटेंट टीबी में लक्षण नहीं दिखते, लेकिन यह बाद में सक्रिय हो सकता है। यूकेएचएसए के आंकड़ों से पता चलता है कि 2024 में ब्रिटेन में टीबी के मामलों में 136% की वृद्धि हुई, जिसमें लगभग 5,500 लोग प्रभावित पाए गए। स्वास्थ्य एजेंसियों के साथ मिलकर हो रही स्क्रीनिंग दूसरी ओर, जीएमबी यूनियन ने वेयरहाउस को अस्थायी रूप से बंद करने और सभी 3,000 कर्मचारियों को पूरी सैलरी के साथ घर भेजने की मांग की है, जब तक संक्रमण पूरी तरह से कंट्रोल नहीं किया जा सके। कोवेंट्री साउथ की सांसद जारा सुल्ताना ने अमेजन के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कई पुष्ट मामलों के बावजूद साइट को बंद न करना बहुत गलत है। सुल्ताना ने आरोप लगाया कि कंपनी कर्मचारियों को इस्तेमाल की वस्तु की तरह देख रही है। उन्होंने कहा, टसाइट पर कई कन्फर्म केस होने के कारण, वेयरहाउस को तुरंत बंद कर देना चाहिए और कर्मचारियों को पूरी सैलरी देकर घर भेज देना चाहिए।'
Coventry Warehouse Tuberculosis Outbreak GMB Union UKHSA Amazon UK Employee Health Victorian Disease Zara Sultana Coventry
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
அமேசான் குடியரசு தின விற்பனை.. பிராண்ட் போன்களில் எக்கச்சக்க சலுகைகள், தள்ளுபடிகள்Amazon Great Republic Day Sale 2026- பிரைம் உறுப்பினர்களுக்கு இன்று முதல் Amazon Great Republic Day Sale 2026 விற்பனை தொடங்கியுள்ளது. பொது வாடிக்கையாளர்களுக்கு நாளை முதல் விற்பனை ஆரம்பிக்கும்.
और पढो »
Flipkart-Amazon ही नहीं यहां पर भी शुरू हुई सेल, सस्ते में मिल रहे iPhonesविजय सेल्स ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस प्लेटफॉर्म पर 17 जनवरी से सेल शुरू हो रही है, जिसका फायदा उठा सकते हैं.
और पढो »
Amazon Sale: 50 हजार वाला Google का ये फोन मिल रहा सस्ता, देखें डीलअगर आप मिड-रेंज वाले बजट में एक अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं। तो ऑनगोइंग अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है। क्योंकि, गूगल के Google Pixel 9a स्मार्टफोन पर फिलहाल भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही ग्राहक बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते...
और पढो »
Amazon Sale में बंपर डिस्काउंट, Vivo के फोन पर मिल रहा 10 हजार का डिस्काउंटVivo के लेटेस्ट फोन्स को आप बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. हम बात कर रहे हैं हाल में लॉन्च हुए Vivo X300 और X300 Pro की. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स ऐमेजॉन सेल में कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. अगर आप एक बेहतरीन कैमरा वाला फोन चाहते हैं, तो इन्हें ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
और पढो »
Amazon Great Republic Day Sale 2026: ஃபிளாக்ஷிப் போன்களில் அற்புதமான சலுகைகள் அறிவிப்புஅமேசான் கிரேட் குடியரசு தின விற்பனை (Amazon Great Republic Day Sale 2026) 2026 ஜனவரி 16 ஆம் தேதி தொடங்கி உள்ளாரகு. பிரைம் உறுப்பினர்கள் முதல் நாளில் பிரத்யேக ஆரம்ப அணுகலைப் பெற்றனர்.
और पढो »
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
