Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
3 min read

Vi का धमाकेदार ऑफर: 140 रुपये में पाएं 28 दिनों की सर्विस!

AajTak
January 21, 20261 day ago
140 रुपये में 28 दिनों की सर्विस, इस कंपनी ने लॉन्च किया नया प्लान

AI-Generated Summary
Auto-generated

Vi ने 140 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी देता है। यह प्लान HMD फोन के नए ग्राहकों के लिए है, जो सिम एक्टिव रखने में मदद करेगा। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। यह ऑफर 24 दिसंबर 2025 के बाद खरीदे गए फोन्स पर लागू है।

टेलीकॉम कंपनियों के पोर्टफोलियो से सस्ते प्लान्स गायब हो गए हैं. हालांकि, कुछ प्लान्स अब नए प्लान्स को जोड़ रहे हैं, जो अफोर्डेबल हैं. ऐसे ही एक प्लान की चर्चा हम कर रहे है, जिसे Vi लेकर आया है. ये प्लान किफायती कीमत पर आपको सिम एक्टिव रखने में मदद करेगा. टेलीकॉम ऑपरेटर ने 140 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. हालांकि, इसमें सिम 30 दिनों तक एक्टिव रहेगा. इसमें कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलते हैं. यानी 28 दिनों के लिए मिलेंगे. ये बेनिफिट पहले रिचार्ज पर और उसके बाद से एलिजिबिल रिचार्ज्स पर मिलेंगे. हालांकि, इसका फायदा सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा. Vi के इस प्लान का फायदा HMD 100, HMD 101 या Nokia 105 Classic फोन खरीदने वाले यूजर्स को मिल रहा है. अगर आपने 24 दिसंबर 2025 के बाद इन फोन्स को खरीदा है, तो आप Vi के कनेक्शन पर 140 रुपये का रिचार्ज करा पाएंगे. ये फर्स्ट रिचार्ज सिम एक्टिवेशन के लिए होगा. इसके बाद आपको 12 महीने तक 140 रुपये में रिचार्ज का बेनिफिट मिलेगा.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Vi का नया प्लान: 140 रु में 28 दिन