Economy & Markets
6 min read
Vedanta की सब्सिडियरी का Q3 नतीजों में शानदार प्रदर्शन: मुनाफा 47% उछला
CNBC TV18
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
वेदांता की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 47% बढ़कर 3,879 करोड़ रुपये हो गया। यह वृद्धि अन्य आय में 33% की वृद्धि और EBITDA मार्जिन बढ़कर 55% होने से हुई। नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई।
Q3 Results: हिंदुस्तान जिंक ने Q3 में मजबूत नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा 47 फीसदी बढ़कर 3,879 करोड़ रुपये रहा. तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद Hindustan Zinc Share Price में तेज उछाल आया.
By CNBC Awaaz
Q3 Results: Vedanta की सब्सिडियरी कंपनी ने शेयर बाजार (Share Market News) बंद होने से ठीक पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये वही कंपनी है जिसका शेयर पिछले 6 महीने में 49 फीसदी उछला है. अब तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 47 फीसदी बढ़ा है. नतीजों की घोषणा के बाद 19 January को शेयर उच्च स्तर पर पहुंच गए.
Hindustan Zinc Quarterly Results
हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc Limited) का का शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही, यानी अक्टूबर-दिसंबर में बढ़कर 3,879 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,647 करोड़ रुपये था. मुनाफे में बढ़ोतरी का एक कारण अन्य आय में 33 फीसदी की वृद्धि भी रही.
EBITDA मार्जिन बढ़कर हुआ 55 फीसदी
इस तिमाही में कंपनी का EBITDA 6,005 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. यह आंकड़ा CNBC-TV18 के 5,614 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा. सालाना आधार पर EBITDA में 34.7% की बढ़ोतरी हुई. EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 55 फीसदी हो गया जो पिछले साल इसी तिमाही में 52 फीसदी था. यह आंकड़ा CNBC-TV18 के 54.9 फीसदी के अनुमान के अनुरूप रहा.
Hindustan Zinc Share Price
नतीजों के बाद Hindustan Zinc के शेयर 3.7 फीसदी की तेजी के साथ 661.1 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले 5 दिनों में हिंदुस्तान जिंक शेयर प्राइस 5.11 फीसदी बढ़ा है, 1 महीने में इसमें 12.60 फीसदी, 6 महीने में 49.08 फीसदी और 1 साल में 42.41 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी में फ्री फ्लोट काफी कम है क्योंकि इसका बड़ा हिस्सा प्रमोटर Vedanta के पास है. इसके अलावा भारत सरकार और म्यूचुअल फंड्स की भी इसमें हिस्सेदारी है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें .
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
