Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
6 min read

वेदांता की ESL Steel पर ₹1,255 करोड़ का जुर्माना: ओडिशा सरकार की मांग का सच

Moneycontrol Hindi
January 18, 20264 days ago
Vedanta Shares: वेदांता की कंपनी पर ₹1,255 करोड़ का जुर्माना, ओडिशा सरकार ने क्यों की इतनी बड़ी मांग?

AI-Generated Summary
Auto-generated

ओडिशा सरकार ने वेदांता की सहायक कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड पर उत्पादन कमी के आरोप में ₹1,255 करोड़ का जुर्माना लगाया है। कंपनी को दो नोटिस मिले हैं, जो न्यूनतम उत्पादन और डिस्पैच लक्ष्यों को पूरा न करने से संबंधित हैं। ईएसएल स्टील इन आरोपों को असंगत बता रही है और कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है। इस घटना का वेदांता के शेयरों पर सीमित असर पड़ा है।

Vedanta Shares: ओडिशा सरकार ने वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी ESL Steel Limited से कथित उत्पादन कमी को लेकर ₹1,255.37 करोड़ की बड़ी राशि की मांग की है। कंपनी को यह मांग नोटिस ओडिशा सरकार के कोइरा सर्किल स्थित डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइंस कार्यालय की ओर से जारी किए गए हैं। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, ESL Steel को कुल दो डिमांड नोटिस मिले हैं, जिनकी संयुक्त राशि ₹12,55,37,61,591 है। ये नोटिस Minerals (Other than Atomic and Hydrocarbon Energy Minerals) Concession Rules, 2016 के Rule 12(A) के तहत न्यूनतम उत्पादन और डिस्पैच लक्ष्यों को पूरा न करने के कथित आरोप से जुड़े हैं। BICO और Feegrade खनन लीज से जुड़ा मामला सरकारी नोटिस में आरोप लगाया गया है कि ESL Steel निर्धारित न्यूनतम उत्पादन और परिवहन (डिस्पैच) लक्ष्यों को पूरा करने में असफल रही, जिसके चलते यह भारी भरकम मांग लगाई गई है। ESL Steel ने दावों को बताया असंगत ईएसएल स्टील ने स्पष्ट किया है कि वह इन मांग नोटिसों और उनसे जुड़ी गणनाओं की गहन समीक्षा कर रही है। कंपनी का मानना है कि लगाए गए आरोप और मांगी गई राशि कानूनी और तथ्यात्मक आधार पर टिकाऊ नहीं हैं। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह इस मामले में उचित कानूनी विकल्पों का सहारा लेगी। इसमें मांग पर स्टे (रोक) लगाने और नोटिसों को रद्द (quash) कराने के लिए न्यायिक प्रक्रिया अपनाना शामिल है। Vedanta के शेयरों पर सीमित असर इस घटनाक्रम के बावजूद, शेयर बाजार में Vedanta Limited के शेयरों पर खास नकारात्मक असर देखने को नहीं मिला। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में Vedanta का शेयर ₹5.30 यानी 0.78% की तेजी के साथ ₹681.05 पर बंद हुआ। डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    वेदांता शेयर: ₹1,255 करोड़ का जुर्माना, जानें कारण