Economy & Markets
9 min read
वेदांता शेयर में 44% की तेजी: क्या निवेश का सही समय है?
Moneycontrol Hindi
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
पिछले तीन महीनों में वेदांता के शेयर 44% उछले हैं, जिसका मुख्य कारण धातुओं की कीमतों में वृद्धि है। ब्रोकरेज फर्म कोटक और नुवामा का मानना है कि एल्युमिनियम, जिंक और सिल्वर में मजबूत प्रदर्शन के कारण तेजी बनी रह सकती है। क्षमता विस्तार भी भविष्य में शेयर की कीमत को बढ़ावा दे सकता है।
Vedanta Share Price: अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड का स्टॉक पिछले तीन महीनों में करीब 44 प्रतिशत चढ़ चुका है। डिडिवेंड स्टॉक के नाम से मशहूर वेदांता के शेयरों में उछाल की वजह मेटल की कीमतों में हालिया वैश्विक और घरेलू तेजी है।
लेकिन, अब सवाल है कि क्या यह तेजी आगे बनी रहेगी या अब निवेशकों को मुनाफावसूली पर गौर करना चाहिए। दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों ने इसका जवाब दिया
आगे भी बनी रह सकती है तेजी
ब्रोकरेज Kotak Institutional Equities का मानना है कि Vedanta में अभी और तेजी की गुंजाइश है। ब्रोकरेज के मुताबिक अनिल अग्रवाल का यह माइनिंग ग्रुप बेस और प्रीशियस मेटल्स में चल रही मौजूदा रैली का सबसे बेहतर फायदा उठाने की स्थिति में है।
Kotak Institutional Equities ने Vedanta पर अपनी 'Buy' रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 650 रुपये से बढ़ाकर 780 रुपये कर दिया है। यह मौजूदा स्तरों से 15.4 प्रतिशत अपसाइड का संकेत देता है।
एल्युमिनियम, जिंक और सिल्वर
ब्रोकरेज के मुताबिक, FY2027 के अनुमानित EBITDA का करीब 85 प्रतिशत हिस्सा एल्युमिनियम, जिंक और सिल्वर से आएगा। इसमें लगभग 50 प्रतिशत योगदान एल्युमिनियम का, 20 प्रतिशत जिंक का और 15 प्रतिशत सिल्वर का है।
ये सभी बेस और प्रीशियस मेटल्स फिलहाल ग्लोबल मार्केट में या तो रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहे हैं या फिर मल्टी ईयर हाई के आसपास बने हुए हैं। इसी वजह से Vedanta की कमाई की संभावनाएं मजबूत दिख रही हैं।
कैपेसिटी एडिशन बनेगा अगला ट्रिगर
Kotak Equities का कहना है कि FY2027 और FY2028 के दौरान एल्युमिनियम, जिंक और पावर समेत अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट में होने वाला कैपेसिटी एडिशन भी शेयर प्राइस के लिए बड़ा पॉजिटिव ट्रिगर साबित हो सकता है।
Nuvama का टारगेट 806 रुपये
एक अन्य ब्रोकरेज Nuvama ने Vedanta शेयर के लिए 806 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह मौजूदा स्तर से करीब 20 प्रतिशत की तेजी दिखाता है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY2027 में कंपनी का EBITDA बढ़कर 74,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
Nuvama ने अगले दो साल के लिए अपने EBITDA अनुमानों को 17 प्रतिशत और 8 प्रतिशत बढ़ाया है। इसमें ऊंची कमोडिटी कीमतों, एल्युमिनियम में लागत घटने और इंटरनेशनल जिंक व पावर सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ को शामिल किया गया है।
ब्रोकरेज के मुताबिक FY2025 से FY2028 के बीच Vedanta का EBITDA करीब 20 प्रतिशत की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ सकता है।
वेदांता के शेयरों का हाल
Vedanta का शेयर सोमवार को इंट्राडे में 682.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 688 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया। हालांकि, आखिर में 0.98% की गिरावट के साथ 676 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.51 लाख करोड़ रुपये है। Vedanta के शेयर ने पिछले दो साल में करीब 156 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, पांच साल में स्टॉक करीब 292 प्रतिशत चढ़ चुका है।
टेक्निकल नजरिए से Vedanta का शेयर 5, 10, 20, 30, 50, 100, 150 और 200 दिन के सभी मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, स्टॉक ओवरबॉट जोन में पहुंच चुका है और इसका RSI बढ़कर 82.2 हो गया है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
