Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
5 min read

वेदांता के शेयर पर रखें नजर: ₹1,255 करोड़ का बड़ा मामला

CNBC TV18
January 18, 20264 days ago
2 नोटिस, ₹1,255 करोड़ का मामला, कल शेयर पर रखें नजर

AI-Generated Summary
Auto-generated

ओडिशा सरकार ने वेदांता की सहायक कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड को न्यूनतम उत्पादन और प्रेषण लक्ष्यों को पूरा न करने के आरोप में ₹1,255 करोड़ के दो नोटिस जारी किए हैं। यह मामला 2021 के खनन विकास और उत्पादन समझौते से संबंधित है। ईएसएल स्टील नोटिसों को चुनौती देने के लिए कानूनी उपाय अपनाने की योजना बना रही है।

Vedanta Limited से जुड़ी कंपनी को मिले 2-2 नोटिस, ₹1,255 करोड़ का मामला, कल शेयर पर रखें नजर ये नोटिस कोइरा सर्किल, ओडिशा सरकार के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइंस ऑफिस की ओर से भेजे गए हैं. नोटिस खनिज (परमाणु एवं हाइड्रोकार्बन ऊर्जा खनिजों को छोड़कर) कंसेशन नियम, 2016 के नियम 12(A) के तहत न्यूनतम प्रोडक्शन और डिस्पैच टारगेट्स को पूरा न करने के कथित उल्लंघन से जुड़े हैं. By CNBC Awaaz Government of Odisha ने Vedanta Limited की सब्सिडियरी कंपनी ESL Steel Limited को लेकर बड़ी अपडेट आई है. रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा सरकार ने कथित प्रोडक्शन कमी को लेकर कुल ₹1,255.37 करोड़ (₹12,55,37,61,591) के दो डिमांड नोटिस जारी किए हैं. ये नोटिस कोइरा सर्किल, ओडिशा सरकार के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइंस ऑफिस की ओर से भेजे गए हैं. नोटिस खनिज (परमाणु एवं हाइड्रोकार्बन ऊर्जा खनिजों को छोड़कर) कंसेशन नियम, 2016 के नियम 12(A) के तहत न्यूनतम प्रोडक्शन और डिस्पैच टारगेट्स को पूरा न करने के कथित उल्लंघन से जुड़े हैं. कमी का जो आरोप लगा है, वो 15 नवंबर 2021 को हुए माइन डेवलपमेंट एंड प्रोडक्शन एग्रीमेंट के तहत ESL की BICO और Feegrade खनन लीज के ऑपरेशन के चौथे साल से संबंधित बताई गई है. ESL स्टील ने कहा है कि वह डिमांड नोटिस और उससे जुड़ी कैलकुलेशन का वैल्यूएशन कर रही है और कंपनी का मानना है कि ये दावे मेरिट के आधार पर टिकाऊ नहीं हैं. कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह उचित कानूनी उपाय अपनाएगी, जिनमें मांग पर स्टे और नोटिस रद्द (क्वैश) कराने की कार्रवाई शामिल है. शेयर बाजार में प्रतिक्रिया के तौर पर वेदांता लिमिटेड (VEDL) के शेयर शुक्रवार के कारोबार में ₹681.05 पर बंद हुए, जो ₹5.30 या 0.78% की बढ़त दर्शाता है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    वेदांता शेयर: ₹1,255 करोड़ मामला, कल नजर रखें