Politics
12 min read
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया और पहली यात्रा का रोमांच
News18 Hindi
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
कामाख्या-हावड़ा के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की बुकिंग खुलते ही 24 घंटे में सभी सीटें बिक गईं। 160 किमी/घंटा की रफ़्तार वाली इस आधुनिक ट्रेन में आरामदायक बर्थ, बेहतर इंसुलेशन और सुरक्षा फीचर्स हैं। इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस से थोड़ा अधिक है। भविष्य में 200 से अधिक स्लीपर ट्रेनें चलाने की योजना है।
Reported by :
Sharad Pandey
Written by :
Jai Thakur
Agency:News18Hindi
Last Updated:January 20, 2026, 19:48 IST
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के बीच रेल कनेक्टिविटी को नया आयाम देते हुए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (ट्रेन नंबर 27576) ने अपनी पहली व्यावसायिक यात्रा से पहले ही रिकॉर्ड बना दिया है. कामाख्या और हावड़ा के बीच शुरू हुई इस प्रीमियम सेमी-हाई-स्पीड ओवरनाइट ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटों के भीतर सभी सीटें बुक हो गई हैं. 17 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद अब यह ट्रेन 22 जनवरी से पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना ‘वंदे भारत स्लीपर’ ने अपनी शुरुआत के साथ ही यात्रियों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. कामाख्या (KYQ) से हावड़ा (HWH) के बीच चलने वाली देश की इस आधुनिक स्लीपर ट्रेन के लिए जैसे ही 19 जनवरी की सुबह 08:00 बजे बुकिंग खुली, यात्रियों में टिकट लेने की होड़ मच गई. देखते ही देखते 24 घंटे से भी कम समय में ट्रेन की सभी सीटें ‘सोल्ड आउट’ हो गईं, जो इसकी लोकप्रियता और मांग को दर्शाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी 2026 को इस ट्रेन का उद्घाटन किया था. यह ट्रेन न केवल अपनी गति बल्कि आरामदायक रात भर की यात्रा (Overnight Journey) के लिए डिजाइन की गई है. पहली व्यावसायिक यात्रा कामाख्या से 22 जनवरी को और हावड़ा से 23 जनवरी को शुरू होगी.
वंदे भारत स्लीपर की खासियतें: क्यों है यह खास?
यह ट्रेन सामान्य वंदे भारत चेयर कार का अपग्रेड वर्जन है, जिसे विशेष रूप से लंबी दूरी और रात के सफर के लिए तैयार किया गया है
सेमी-हाई-स्पीड अनुभव: यह ट्रेन 160 किमी/घंटा की रफ्तार तक दौड़ने में सक्षम है, जिससे कामाख्या और हावड़ा के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा.
आधुनिक सुविधाएं: यात्रियों के लिए एर्गोनोमिक कुशन वाले बर्थ, बेहतर इंसुलेशन (शोर कम करने के लिए), और सेंसर-आधारित लाइटिंग की व्यवस्था है.
सुरक्षा फीचर्स: ट्रेन ‘कवच’ (Anticollision system) से लैस है. इसमें सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन प्रणाली और आपातकालीन टॉक-बैक यूनिट भी दी गई हैं.
बेहतर इंटीरियर: इसमें वर्ल्ड-क्लास इंटीरियर, आधुनिक बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स और हर बर्थ के लिए अलग चार्जिंग पॉइंट और रीडिंग लाइट्स दी गई हैं.
श्रेणी और अनुमानित किराया
हालांकि, किराया दूरी और मांग के आधार पर तय होता है, लेकिन उपलब्ध जानकारी के अनुसार वंदे भारत स्लीपर का किराया राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले थोड़ा अधिक है. इसमें तीन श्रेणियां उपलब्ध हैं:
AC 3 Tier: लगभग ₹2,200 – ₹2,500
AC 2 Tier: लगभग ₹3,100 – ₹3,500
AC 1st Class: लगभग ₹4,000 – ₹4,500 (नोट: सटीक किराए के लिए यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं)
भविष्य की योजना: और कितनी आएंगी स्लीपर ट्रेनें?
कामाख्या-हावड़ा रूट की सफलता ने यह साफ कर दिया है कि यात्री प्रीमियम स्लीपर सेवाओं के लिए तैयार हैं. रेल मंत्रालय की योजना के अनुसार:
अगले 2-3 वर्षों में 200 से अधिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें चलाने का लक्ष्य है.
दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा जैसे व्यस्त रूटों पर जल्द ही ऐसी ट्रेनें देखने को मिलेंगी.
यह ट्रेनें धीरे-धीरे पुरानी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों की जगह लेंगी, जिससे यात्रा का अनुभव अधिक आधुनिक और तेज हो जाएगा.
कनेक्टिविटी को मिलेगी मजबूती
कामाख्या और हावड़ा के बीच यह ट्रेन पश्चिम बंगाल और असम के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगी. यात्रियों ने विशेष रूप से इसकी साफ-सफाई, गति और बिना झटके वाले सफर (Smooth Ride) को लेकर सोशल मीडिया पर काफी उत्साह दिखाया है. यह ट्रेन पूर्वोत्तर भारत को देश के प्रमुख रेलवे नेटवर्क से और अधिक मजबूती से जोड़ती है.
About the Author
Jai Thakur
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे...और पढ़ें
Click here to add News18 as your preferred news source on Google.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें|
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2026, 19:15 IST
homebusiness
बुकिंग खुलते ही बिक गई वंदे भारत स्लीपर की सारी टिकटें
और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
