Sports
5 min read
वैभव सूर्यवंशी का एक और कारनामा: किंग कोहली को छोड़ा पीछे
Times Now Navbharat
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत में वैभव सूर्यवंशी की 72 रन की अर्धशतकीय पारी अहम रही। इस पारी से उन्होंने यूथ वनडे में 1000 रन पूरे किए और 157.68 के स्ट्राइक रेट से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा।
वैभव सूर्यवंशी का रोज एक नया रिकॉर्ड बनाना अब आम सी बात हो गई है। बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में भले ही वैभव स्वभाव के विपरीत खेलते नजर आए, लेकिन उनकी अर्धशतकीय पारी न केवल भारत की जीत में अहम रही बल्कि उन्होंने इस पारी के दम पर एक नया कारनामा अपने नाम के साथ जोड़ लिया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिज्ञान कुंडू की 80 और वैभव सूर्यवंशी की 72 रन की पारी के दम पर 238 रन का स्कोर खड़ा किया। एक बार फिर से कप्तान आयुष म्हात्रे कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 6 रन बनाकर चलते बने।
विहान मल्कहोत्रा की शानदार स्पेल ने भारतीय टीम को बारिश से बाधित मैच में डकलर्थ लुईस नियम के तहत 18 रन से जीत दिला दी। बांग्लादेश ने अपने आखिरी 8 विकेट केवल 40 रन के भीतर गंवा दिए। विहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
इस मुकाबले में अलग तरह के वैभव सूर्यवंशी नजर आए। उन्होंने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की और 67 गेंद में 72 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और केवल 3 छक्के लगाए। उन्होंने कुंडू के साथ 62 रन की अहम साझेदारी भी की।
72 रन की इस पारी के दम पर वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में अपने 1000 रन भी पूरे किए। अब उनके नाम यूथ वनडे में 20 मैच की 20 पारी में 52.35 की औसत से 1047 रन हो गए हैं।
यूथ वनडे में 1000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले वह दुनिया के 35वें और भारत के 7वें बल्लेबाज बन गए। लेकिन एक मामले में वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने विराट, शुभमन गिल सहित कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से 1000 रन बनाए और इस मामले में उन्होंने विराट, गिल सबको पीछे छोड़ दिया। वैभव ने ये रन 157.68 की स्ट्राइक रेट से बनाए जो सबसे अधिक है। गिल ने यह काम 103.23 और नंबर 3 पर रहने वाले तंजीद हसन ने 102.82 की स्ट्राइक रेट से किए थे।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
