Geopolitics
8 min read
अमेरिका के नए वीजा नियम: 21 जनवरी 2026 से लागू, 15000 डॉलर तक का बॉन्ड
CNBC TV18
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
अमेरिका ने बांग्लादेशी यात्रियों के लिए वीजा नियम सख्त कर दिए हैं। 21 जनवरी 2026 से B1/B2 वीजा पर अमेरिका जाने वाले बांग्लादेशी नागरिकों को 15000 डॉलर तक का बॉन्ड जमा करना होगा। यह नियम वीजा अनुपालन सुनिश्चित करने और वीजा स्कैम से बचने के लिए लागू किया गया है।
US New Visa Rules: अमेरिका ने बांग्लादेशी यात्रियों के लिए वीजा नियम सख्त किए हैं. 21 जनवरी 2026 से वीजा मंजूरी पर 15000 डॉलर तक का बॉन्ड देना होगा. US Embassy ने वीजा स्कैम से सावधान रहने की चेतावनी दी है.
By CNBC Awaaz
US New Visa Rules: अमेरिका ने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए विजिटर वीजा नियमों को सख्त कर दिया है. US Embassy Dhaka ने घोषणा की है कि B1 और B2 बिजनेस और टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका जाने वाले बांग्लादेशी यात्रियों को अब अधिकतम 15000 अमेरिकी डॉलर का बॉन्ड जमा करना होगा. यह नियम 21 जनवरी 2026 से लागू होगा.
यह फैसला अमेरिका की ओर से वीजा अनुपालन को लेकर बढ़ती चिंता को दर्शाता है. नए नियम के तहत बांग्लादेश उन चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन पर अतिरिक्त वित्तीय निगरानी लागू की गई है. यह कदम पहले सामने आए वीजा ओवरस्टे और इमिग्रेशन उल्लंघन के मामलों के बाद उठाया गया है.
किन पर लागू होगा वीजा का नया नियम?
यह बॉन्ड सिर्फ उन्हीं बांग्लादेशी नागरिकों पर लागू होगा जिन्हें 21 जनवरी 2026 या उसके बाद नया B1 या B2 वीजा जारी किया जाएगा. जिन लोगों के पास इस तारीख से पहले जारी किया गया वैध वीजा है उन पर यह नियम लागू नहीं होगा. दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया है कि बॉन्ड वीजा आवेदन से पहले नहीं बल्कि वीजा मंजूर होने के बाद देना होगा. यह राशि तभी वापस की जाएगी जब वीजा धारक अमेरिका में अपने प्रवास की सभी शर्तों का पालन करेगा और तय समय सीमा के भीतर देश छोड़ देगा.
US Embassy ने दी चेतावनी
US Embassy ने वीजा बॉन्ड को लेकर घोटालों और फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहने की कड़ी चेतावनी भी जारी की है. दूतावास ने साफ कहा है कि इंटरव्यू से पहले किसी भी तरह का भुगतान न करें. इंटरव्यू से पहले किया गया कोई भी भुगतान रिफंड योग्य नहीं होगा और इससे वीजा मिलने की कोई गारंटी नहीं है.
यह फैसला ऐसे समय आया है जब बांग्लादेश अमेरिका की इमिग्रेशन वॉचलिस्ट में शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका ने वीजा अनुपालन और ओवरस्टे डेटा की समीक्षा के बाद कुछ देशों के लिए सख्त कदम उठाए हैं जिनमें बांग्लादेश और पाकिस्तान शामिल हैं. हालांकि यह बॉन्ड केवल नॉन इमिग्रेंट विजिटर वीजा पर लागू है लेकिन यह संकेत देता है कि अमेरिका हाई रिस्क माने जाने वाले देशों के लिए डिटरेंस आधारित इमिग्रेशन नीति अपना रहा है. दूतावास ने इसे सजा नहीं बल्कि अनुपालन सुनिश्चित करने का तरीका बताया है.
बांग्लादेशी नागरिकों के लिए महंगी होगी अमेरिका की यात्रा
इस नीति से बांग्लादेशी आम नागरिकों के लिए अमेरिका की यात्रा ज्यादा महंगी और कठिन हो सकती है. यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश पर बढ़ती निगरानी को भी दर्शाता है. फिलहाल दूतावास ने पारदर्शिता और नियमों के पालन पर जोर दिया है.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
