Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
7 min read

अमेरिकी शेयर बाजार में हाहाकार: ट्रंप की टैरिफ धमकी से वॉल स्ट्रीट क्रैश

Moneycontrol Hindi
January 20, 20262 days ago
US Stock Market Crash: अमेरिकी शेयर बाजार में हाहाकार! ट्रंप की टैरिफ धमकी का दिखा असर, 1.5% तक क्रैश हुआ वॉल स्ट्रीट

AI-Generated Summary
Auto-generated

अमेरिकी शेयर बाजार में राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ धमकी के कारण भारी गिरावट आई। ग्रीनलैंड को लेकर तनाव के बीच, ट्रंप ने आठ यूरोपीय देशों पर 10% आयात शुल्क लगाने की घोषणा की, जिससे वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स 1.5% तक गिर गए। यूरोपीय बाजार भी प्रभावित हुए।

US Stock Market Crash: ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नाटो के आठ देशों पर नए टैरिफ लगाने की धमकी के बाद वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में चले गए। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में S&P 500 करीब 1.3 प्रतिशत गिर गया। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 642 अंक यानी 1.3 प्रतिशत नीचे आ गया। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट में 1.5 प्रतिशत की तेज गिरावट दर्ज की गई। किन देशों पर लगेगा 10% टैरिफ ट्रंप ने शनिवार को ऐलान किया कि फरवरी से डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड और फिनलैंड से आने वाले सामान पर 10 प्रतिशत आयात कर लगाया जाएगा। इन सभी देशों ने ग्रीनलैंड को अमेरिका का हिस्सा बनाने की ट्रंप की मंशा का विरोध किया है। यूरोपीय बाजार भी दबाव में ट्रंप के इस बयान का असर सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं रहा। यूरोपीय शेयर बाजारों में भी गिरावट देखी गई। वहीं, बॉन्ड मार्केट में ट्रेजरी यील्ड ऊपर चली गई, जो निवेशकों की बढ़ती चिंता को दिखाता है। यूरोप से अमेरिका का आयात ट्रंप ने यह भी कहा कि यूरोपीय संघ के देशों से अमेरिका में होने वाला कुल सालाना आयात, अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यक्तिगत आयात साझेदार देशों मेक्सिको और चीन से होने वाले आयात से भी ज्यादा है। यही वजह है कि यह टैरिफ कदम वैश्विक व्यापार के लिए अहम माना जा रहा है। नोबेल शांति पुरस्कार से भी जोड़ा बयान ग्रीनलैंड को लेकर अपने आक्रामक रुख को ट्रंप ने पिछले साल उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने से भी जोड़ दिया। सोमवार को जारी एक टेक्स्ट मैसेज के मुताबिक, ट्रंप ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री से कहा कि अब उन्हें 'सिर्फ शांति के बारे में सोचने की कोई बाध्यता महसूस नहीं होती।' भारतीय बाजार पर भी दिखा था असर भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। वैश्विक तनाव और चौतरफा बिकवाली के चलते प्रमुख इंडेक्स भारी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 1,065.71 अंक यानी 1.28 प्रतिशत टूटकर 82,180.47 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 1,235.6 अंक यानी 1.48 प्रतिशत गिरकर 82,010.58 तक चला गया था। निफ्टी 353 अंक यानी 1.38 प्रतिशत गिरकर 25,232.50 पर बंद हुआ। यह 7 अप्रैल 2025 के बाद एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट रही और 15 अक्टूबर 2025 के बाद का सबसे निचला क्लोजिंग लेवल भी है। Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    अमेरिकी शेयर बाजार क्रैश: ट्रंप की टैरिफ धमकी का असर