Politics
15 min read
भारतीय अमेरिकी सेना में कैसे शामिल हों: पूरी जानकारी
Navbharat Times
January 19, 2026•3 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
भारतीय अमेरिकी सेना में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते वे ग्रीन कार्ड धारक या अमेरिकी नागरिक हों, अच्छी अंग्रेजी बोलते हों, और 17 वर्ष से अधिक आयु के हों। इसके अतिरिक्त, उन्हें मेडिकल रूप से फिट होना चाहिए, 12वीं पास होना चाहिए, अच्छा चरित्र रखना चाहिए, और नशे का टेस्ट पास करना होगा। भर्ती के लिए 'आर्म्ड सर्विसेज वोकेशनल एप्टिट्यूड बैटरी' (ASVAB) नामक एक विशेष योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है।
US Army Joining Rules: अगर आपने सेविंग प्राइवेट रायन, एपोक्लिप्स नाउ, ब्लैक हॉक डाउन जैसी हॉलीवुड फिल्मों को देखा है, तो फिर आप अमेरिकी सेना के काम से वाकिफ होंगे। इसमें जिस तरह से सैनिकों के ड्यूटी निभाने के तरीके को दिखाया गया है, उसे देखकर कई लोगों का मन होता है कि वे भी अमेरिकी सेना को ज्वाइन कर लें। अच्छी बात ये है कि भारतीय भी अमेरिकी सेना ज्वाइन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ शर्तों को पूरा करना होता है और एक जरूरी टेस्ट भी देना पड़ता है।
दरअसल, अमेरिका की सेना को दुनिया में सबसे बेहतरीन माना जाता है। दुनिया के कोने-कोने में इसके सैन्य बेस मौजूद हैं, जहां हजारों सैनिक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अमेरिकी सेना सिर्फ सैनिकों की संख्या के मामले में ही दुनिया में टॉप पर नहीं है, बल्कि हथियारों, लड़ाकू विमानों और युद्धपोत के मामले में भी अव्वल है। अगर आपको भी सेना में भर्ती होना है, तो फिर आपको मालूम होना चाहिए कि इसके लिए पहले किन शर्तों को पूरा करना होगा और किस तरह सेना को ज्वाइन किया जा सकता है?
भारतीयों के लिए सेना में भर्ती होने की शर्त क्या है?
अमेरिका सेना ज्वाइन करने का प्लान कर रहे भारतीयों को सबसे पहले दो शर्तों में से एक को पूरा करना पड़ता है। वैसे तो सेना में जॉब सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलती है, जो अमेरिकी नागरिक हैं। हालांकि, गैर-अमेरिकी नागरिक या कहें विदेशी भी सेना का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए उनके पास परमानेंट रेजिडेंट कार्ड (ग्रीन कार्ड) होना चाहिए या फिर उनके पास अमेरिका की नागरिकता हो। इसका मतलब है कि ग्रीन कार्ड होल्डर्स और अमेरिकी नागरिकता हासिल कर चुके भारतीय सेना ज्वाइन कर सकते हैं। साथ ही अच्छी अंग्रेजी बोलना और लिखना आना भी जरूरी है। (Pexels)
अमेरिकी सशस्त्र बलों में कितनी ब्रांच हैं?
अमेरिकी सशस्त्र बल 5 ब्रांच से मिलकर बने हैं, जिसमें अमेरिकी सेना, अमेरिकी नौसेना, मरीन कॉर्प्स, अमेरिकी वायुसेना और कोस्ट गार्ड शामिल हैं। ग्रीन कार्ड होल्डर्स और अमेरिकी नागरिकता हासिल कर चुके भारतवंशी इनमें से किसी भी एक ब्रांच को ज्वाइन कर सकते हैं। इन सारी ब्रांच में से किसी एक में भर्ती होने के लिए एक खास टेस्ट देना पड़ता है। इस टेस्ट को 'आर्म्ड सर्विसेज वोकेशनल एप्टिट्यूड बैटरी' (ASVAB) के तौर पर जाना जाता है। ASVAB टेस्ट के बारे में हम आगे खबर में विस्तार से जानेंगे। (Pexels)
सेना में भर्ती होने की प्रमुख शर्तें क्या हैं?
उम्र: अमेरिकी सेना का हिस्सा बनने के लिए कम से कम 17 साल उम्र होनी चाहिए। इससे कम उम्र के लोगों को ज्वाइनिंग का मौका नहीं मिलता है।
मेडिकल: सेना में ज्वाइनिंग के लिए मेडिकली फिट होना जरूरी है। भर्ती से पहले मेडिकल टेस्ट होगा, ताकि ये देखा जा सके कि कैडेट फिट है या नहीं।
एजुकेशन: अमेरिकी सेना में भर्ती होने के लिए 12वीं पास या फिर हाई स्कूल डिप्लोमा होना जरूरी है। बैचलर्स डिग्री वाले स्टूडेंट्स को प्रमोशन का चांस भी मिलता है।
अच्छा कैरेक्टर: अमेरिकी सेना में नियुक्त होने से पहले आवेदक के ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं होना चाहिए। उसका अच्छे कैरेक्टर वाला शख्स होना जरूरी है।
नशे का टेस्ट पास करना: हर आवेदक का एक टेस्ट लिया जाता है, जिसमें ये चेक होता है कि उसे ड्रग या शराब की लत तो नहीं है। इसे पास करना जरूरी है। (Pexels)
ASVAB टेस्ट क्या है?
अमेरिकी सेना ज्वाइन करने से पहले 'आर्म्ड सर्विसेज वोकेशनल एप्टिट्यूड बैटरी' (ASVAB) टेस्ट पास करना पड़ता है, ताकि ये मालूम चल सके कि कोई स्टूडेंट किस ब्रांच के लिए बेस्ट है। ये एक तरह का एप्टिट्यूड टेस्ट है, जिसे हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स देते हैं। ASVAB अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की निगरानी में करवाया जाता है। इस टेस्ट में मिलने वाले स्कोर के आधार पर मंत्रालय तय करता है कि कौन स्टूडेंट किस ब्रांच के लिए फिट बैठेगा।
ASVAB टेस्ट में जनरल साइंस, अर्थमैटिक रिजनिंग, वर्ड नॉलेज, पैराग्राफ, मैथ्स, इलेक्ट्रॉनिक इंफोर्मेशन, ऑटो इंफोर्मेशन, मैकेनिकल कॉम्प्रिहेंशन से जुड़े हुए सवाल पूछे जाते हैं। टेस्ट दो फॉर्मेट में होता है, जिसमें पहला कंप्यूटर बेस्ट है, जो 1.5 से 2 घंटे तक चलता है। इसमें स्टूडेंट्स से 135-145 सवाल पूछे जाते हैं। दूसरा पेपर-पेंसिल फॉर्मेट है, जिसमें 225 सवाल होते हैं और इन्हें 3 घंटे के भीतर पूरा करना होता है।
टेस्ट में मिलने वाले स्कोर को AFQT स्कोर के तौर पर जाना जाता है। इसके आधार पर आपके लिए बेस्ट ब्रांच चुनी जाती है। अमेरिकी सेना के लिए 30 स्कोर, अमेरिकी नौसेना के लिए 36 स्कोर, मरीन कॉर्प्स के लिए 32 स्कोर, अमेरिकी वायुसेना के लिए 31 स्कोर और कोस्ट गार्ड के लिए 36 स्कोर की जरूरत होती है। (Pexels)
किस तरह ज्वाइन करें सेना?
अगर आप ऊपर बताई गईं शर्तों को पूरा करते हैं और फिर ASVAB टेस्ट भी पास कर लेते हैं, तो अब आपको सेना में भर्ती होने के लिए अप्लाई करना होगा। GoArmy.com पर जाकर वैकेंसी चेक करें और फिर यहां से सीधे अप्लाई कर दें। आवेदन के बाद आपको इसे ट्रैक भी करना है। आमतौर पर जो कॉन्टैक्ट डिटेल्स आवेदन के समय सब्मिट की जाती हैं, उसी पर ज्वाइनिंग से संबंधित डिटेल्स भी मिल जाती हैं। (Pexels)
लेखक के बारे मेंअनवर अंसारीअनवर अंसारी, नवभारत टाइम्स डिजिटल में बतौर कंसल्टेंट काम कर रहे हैं। वह पिछले एक साल से विदेश में पढ़ाई, नौकरी, फॉरेन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन और वीजा संबंधी खबरें कवर कर रहे हैं। इससे पहले अनवर ने अमर उजाला, टीवी9 भारतवर्ष और एबीपी न्यूज जैसे संस्थानों में काम किया है। वे नेशनल और इंटरनेशनल न्यूज पर काम कर चुके हैं। देश-विदेश से जुड़ी घटनाओं पर लिखने के अलावा उन्हें डिफेंस और नॉलेज स्टोरीज लिखने का भी अनुभव है। अनवर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
