Economy & Markets
7 min read
UPI से क्रेडिट कार्ड की तरह कर्ज: जल्द मिलेगा बड़ा फायदा
Hindustan
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड जैसी ब्याज-मुक्त अवधि की सुविधा जल्द मिलेगी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और बैंक इस पर काम कर रहे हैं। इससे उपयोगकर्ता खर्च की गई राशि का उपयोग एक निश्चित अवधि तक बिना ब्याज के कर सकेंगे, जिससे यूपीआई क्रेडिट लाइन अधिक आकर्षक बनेगी और लोगों को छोटे कर्ज आसानी से मिल सकेंगे।
शायन घोष-अंशिका कायस्थ
भारत के डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस में अब एक बड़ा बदलाव आने वाला है, जो छोटे कर्ज और घरेलू खर्चों को आसान बना सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और बैंकों की बातचीत के तहत यूपीआई पर दी जाने वाली क्रेडिट लाइन में अब क्रेडिट कार्ड जैसी ब्याज-मुक्त अवधि देने की तैयारी है। इससे उपयोगकर्ताओं को रकम का उपयोग तुरंत करने के बाद एक तय अवधि तक ब्याज नहीं देना होगा, जैसा कि क्रेडिट कार्ड में होता है।
प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें
नया बदलाव दूर करेगा समस्या
मान लीजिए आपके खाते में अभी पैसे नहीं हैं, लेकिन आपको तुरंत ₹2,000-₹5,000 खर्च करने हैं। यूपीआई क्रेडिट लाइन में बैंक आपको पहले से तय रकम उधार दे देता है, जिसे आप यूपीआई से ही खर्च कर सकते हैं। अब तक समस्या यह थी कि जैसे ही आप क्रेडिट लाइन से पैसे खर्च करते थे, उसी दिन से ब्याज लगना शुरू हो जाता था। इसी वजह से लोग इसे अपनाने से बच रहे थे।
ब्याज-मुक्त अवधि की सुविधा मिलेगी
क्रेडिट कार्ड की तरह ब्याज-मुक्त अवधि मिलने का मतलब है कि उपयोगकर्ता को उधार ली गई राशि पर ब्याज तब लगेगा जब वह समय सीमा के बाद भुगतान करेगा। ऐसा फीचर यूपीआई क्रेडिट लाइन को पारंपरिक क्रेडिट कार्ड की तुलना में अधिक आकर्षक बना सकता है और ग्राहक अपनाने की दर बढ़ा सकता है।
क्रेडिट कार्ड का विकल्प बन सकेगा
क्रेडिट कार्ड की तरह आसान शर्तों, ब्याज-मुक्त दिनों, और डिजिटल भुगतान के साथ जुड़ी पहुंच के कारण यह यूपीआई क्रेडिट लाइन विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकती है जिनके पास पारंपरिक क्रेडिट कार्ड नहीं हैं, लेकिन बड़े पैमाने लोगों इसे अपनाएं इसके लिए बैंकिंग संस्थानों को नियामक नियमों और बाजार की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखना होगा।
अब तक की स्थिति
अब तक, बैंकों और फिनटेक कंपनियों ने इस सुविधा को अलग-अलग मॉडल के रूप में पेश किया है। उदाहरण के तौर पर, येस बैंक ने 45 दिनों की ब्याज-मुक्त अवधि वाली क्रेडिट लाइन शुरू की है, और सूर्योदय समाल फाइनेंस बैंक ने 30 दिन की ब्याज-मुक्त अवधि वाली सेवा पेश की है।
क्रेडिट लाइन का मॉडल और उद्देश्य
यूपीआई क्रेडिट लाइन को पहली बार अप्रैल 2023 में आरबीआई शक्तिकांत दास ने पेश किया था और सितंबर 2023 में इसे औपचारिक तौर पर लॉन्च किया गया था, ताकि क्रेडिट कार्ड की पहुंच से बाहर रहने वाले लोगों और छोटे व्यवसायों को आसान कर्ज मिल सके। इस सेवा के तहत उपयोगकर्ता अपने यूपीआई ऐप के जरिये ₹5,000 तक की क्रेडिट लिमिट पा सकते हैं, और यदि वे तय समय के भीतर रकम चुका देते हैं तो उस पर एक भी रुपया ब्याज नहीं देना होगा।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
