Politics
4 min read
यूपी में करवट लेगा मौसम: कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
Amar Ujala
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
उत्तर प्रदेश में मौसम करवट ले रहा है। पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से 22 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश शुरू हो सकती है, जिसका असर लखनऊ तक देर से पहुंचेगा। 23-24 जनवरी को लखनऊ में भी बारिश की संभावना है। हवा का रुख भी बदलेगा। तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है।
मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम अब चौंका भी रहा है। रविवार देर रात बिना किसी पूर्वानुमान के हल्की बारिश और फिर सोमवार को दिन में तेज धूप की वजह से बढ़े तापमान ने लोगाें को अचरज में डाल दिया। दिन में तेज धूप की वजह से ऐसी नौबत आ गई कि लोगों को जैकेट और गर्म कपड़े उतारने पड़े। दो दिन के भी राजधानी में आश्चर्यजनक तरीके से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की गई। 48 घंटे के भीतर राजधानी में न्यूनतम तापमान में 7.2 डिग्री और अधिकतम तापमान में 5.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
दो दिन पहले ही शनिवार को लखनऊ में इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया था जो सोमवार को बढ़कर 11.6 डिग्री तक पहुंच गया। इसी तरह से अधिकतम तापमान शनिवार को 20.9 था जो सोमवार को बढ़कर 26.4 हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को कोहरे का असर सुबह कम रहा और मंगलवार को भी हल्का कोहरा होने के ही आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तरोत्तर दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से 22 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा का दौर शुरू हो सकता है जिसका असर लखनऊ तक भी देर से पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि 23 और 24 जनवरी को लखनऊ में भी बारिश हो सकती है। हवा का रुख भी मंगलवार से बदल सकता है। अभी तक चल रही पूर्वा मंगलवार से पछुआ में बदलने के आसार हैं। मंगलवार को मौसम शुष्क रहेगा। सोमवार को लखनऊ में 0.1 मिमी. बारिश रविवार देर रात दर्ज की गई।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
