Politics
7 min read
यूपी में 3 जिलों को जोड़ेगी नई फोरलेन सड़क: नितिन गडकरी की मंजूरी
Jagran
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-727बी के तहत सिकंदरपुर से बलिया तक 34 किलोमीटर सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी दे दी है। इससे गोरखपुर, देवरिया और बलिया जिलों का सीधा जुड़ाव होगा, आवागमन सुगम होगा और यात्रा का समय आधा रह जाएगा। गांवों को असुविधा से बचाने के लिए बाईपास बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, सिंकदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर से बलिया तक रोजाना जाम और सड़क हादसों से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-727बी (नवलपुर–सिकंदरपुर) के अंतर्गत सिकंदरपुर से बलिया तक लगभग 34 किलोमीटर लंबे मार्ग को चार लेन, पेव्ड शोल्डर के साथ विकसित करने के प्रस्ताव पर मंत्रालय स्तर पर मंजूरी दे दी है। अब सर्वे कर डीपीआर तैयार किया जाएगा।
नवलपुर से सिकंदरपुर तक निर्माणाधीन सड़क के बाद सिकंदरपुर से बलिया तक फोरलेन सड़क की लंबे समय से मांग उठ रही थी। सलेमपुर के सांसद रमाशंकर राजभर ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर इसकी मांग की थी। मंत्री ने पत्र पर संज्ञान लेते हुए विभाग को कार्य आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है। इस सड़क की कुल लंबाई करीब 34 किलोमीटर है। सड़क बनने से गोरखपुर व देवरिया से बलिया का सीधा जुड़ाव हो जाएगा।
यात्रियों को आवागमन में काफी समय की बचत होगी। वर्तमान में इस रूट पर जाम के कारण 34 किलोमीटर की दूरी तय करने में डेढ़ से दो घंटे लग जाते हैं। फोरलेन बनने से यह समय आधा रह जाएगा। हालांकि स्वीकृति मिल गई है, लेकिन निर्माण कार्य में अभी समय लग सकता है। वहीं जबकि इसके पहले तक नवलपुर देवरिया से सिकंदरपुर तक सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।
तीन जगह बन सकते हैं बाईपास
सिकंदरपुर-बलिया मार्ग पर गांवों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए एनएचआई तीन जगह बाईपास बनाने पर विचार कर रहा है। इनमें खेजुरी, खड़सरा व सुखपुरा गांव व बाजार शामिल हैं। बाईपास बनने से इन इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
हालांकि, सर्वे व डीपीआर तैयार होने के बाद ही इनकी संख्या व स्थान तय होगा। विभागीय अधिकारी इस दिशा में शीघ्र कदम उठाएंगे। इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति की घोषणा पर सांसद रमाशंकर राजभर ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए वे सदा तत्पर रहते हैं। सिकंदरपुर-बलिया सड़क पर वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ गई थी, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही थी।
फोरलेन सड़क बनने से न केवल समय बचेगा, बल्कि यातायात सुगम होगा। सांसद ने बताया कि सिकंदरपुर से मांझी तक फोरलेन सड़क बनाने के लिए भी वे प्रयासरत हैं। इससे मनियर, बांसडीह, रेवती, सहतवार व बैरिया होकर मांझी की राह आसान हो जाएगी। क्षेत्रवासियों में इस घोषणा से उत्साह है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि शीघ्र निर्माण प्रारंभ हो। सांसद ने आश्वासन दिया कि वे इस पर कड़ी निगरानी रखेंगे।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
