Politics
8 min read
ऊंची बिल्डिंग पेंटर की सैलरी सुनकर महिला हुई हैरान!
AajTak
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
ऊंची इमारत पर पेंटिंग कर रहे एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है। महिला द्वारा उसकी कमाई पूछने पर, पेंटर ने बताया कि वह महीने में 35,000 रुपये कमाता है। उसने यह भी खुलासा किया कि वह गन्ना बेचकर सालाना लगभग 10 लाख रुपये कमा लेता है। इस वीडियो ने ब्लू कॉलर नौकरियों और श्रमिकों के प्रति समाज के दृष्टिकोण पर एक नई बहस छेड़ दी है।
दुनिया में हर तरह के काम है. कुछ काम में रिस्क भी होते हैं. वैसे ही एक काम है हाईराइज बिल्डिंग पर लटककर काम करने वाले लोग. इस काम में रिस्क भी रहता है. सेफ्टी मेजर भी रहता है. और ऐसा काम करने वाले लोगों को लोग जज भी करते हैं जैसे मजबूर हैं तो ये काम कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इसी बात को साबित करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स ऊंची बिल्डिंग पर लटका हुआ है. वो पेंटिग कर रहा है. वीडियो बनाने वाली महिला का नाम सानिया मिर्ज़ा है, जो नीचे खड़े होकर उससे बातचीत करती दिखती हैं.
'कितना कमाते हो?' पेंटर का जवाब बना रियलिटी चेक
शुरू में उनकी बातचीत हल्की-फुल्की होती है. सानिया मजाक में पूछती हैं कि क्या सेफ्टी हार्नेस की वजह से उसे कमर दर्द होता है और क्या इतनी रिस्क वाली नौकरी करने पर उसकी कमाई अच्छी होती होगी.पेंटर मुस्कुराते हुए कहता है कि उसे कोई दिक्कत नहीं होती और वह महीने में 35,000 रुपये कमाता है. ये सुनकर सानिया भी चौंक जाती हैं. इस पर सानिया कहती हैं आपने तो हमारी डिग्री पर थूक दिया,लेकिन इसके बाद जो खुलासा होता है, वो सभी को और भी हैरान कर देता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें: दिनभर ई-रिक्शा चलाकर कितनी होती है कमाई? जवाब सुनते ही हैरान रह गया शख्स, Video वायरल
गन्ना बेचकर सालाना करीब 10 लाख रुपये
बातचीत के दौरान पेंटर बताता है कि उसका भाई भारतीय सेना में है और उसकी बहन बिहार पुलिस में काम करती है. और ये भी कि पेंटिंग के साथ-साथ वह खेती भी करता है वो भी छोटे पैमाने पर नहीं.वह बताता है कि वह सिर्फ गन्ना बेचकर सालाना करीब 10 लाख रुपये कमा लेता है. यह सुनते ही वीडियो बनाने वाली महिला की आंखें फटी रह जाती हैं.
देखें वायरल वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा
वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग उसकी मेहनत, साहस और ईमानदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा, उसने मुंह पर आपकी बेइजज्जती कर दिया. वहीं किसी ने कहा यार यही कर लेता जिंदगी में. लोग उसकी सैलरी पर चर्चा कर रहे हैं, पर असल बात यह है कि वह हर दिन जान जोखिम में डालकर कमाता है.एक अन्य ने लिखा कि समाज अक्सर सफलता का पैमाना सिर्फ तनख्वाह को मान लेता है, जबकि सुरक्षा, मेहनत, शिक्षा और रिस्क को नजरअंदाज कर देता है.किसी ने लिखा कि किसी की बाहरी दिखावट देखकर उसकी जिंदगी मत आंकिए.
Advertisement
ब्लू कॉलर वाली नौकरियों पर नई बहस
इस वीडियो ने एक बड़ी बहस छेड़ दी है.क्या हम ब्लू कॉलर वर्कर्स को सही सम्मान देते हैं.कई लोग भूल जाते हैं कि हेलमेट पहनने वाला भी उतना ही मेहनती, महत्वाकांक्षी और समझदार हो सकता है जितना टाई पहनने वाला. पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर से लेकर छोटे दुकानदार.ये सभी लोग चुपचाप अच्छी कमाई करते हुए दुनिया को चलाते हैं.उस हाईराइज पेंटर ने किसी को इंप्रेस करने की कोशिश नहीं की.वह बस अपनी सच्चाई बता रहा था.
---- समाप्त ----
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
