Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
11 min read

क्रिकेट का अजीब रिकॉर्ड: 24 घंटे में 3 बार आउट हुए उमर अकमल

News18 Hindi
January 19, 20262 days ago
Pakistani player Umar Akmal dismissed three times in 24 hours: साल 2015 में पाकिस्तान के उमर अकमल 24 घंटे के अंदर टी20 क्रिकेट में 3 बार आउट हुए थे.

AI-Generated Summary
Auto-generated

साल 2015 में, पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल 24 घंटे के भीतर तीन बार टी20 क्रिकेट में आउट हुए। पहले वे इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में दो बार आउट हुए, जिसमें सुपर ओवर भी शामिल था। इसके बाद, उसी रात बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए वे एक बार फिर जल्दी आउट हो गए। यह क्रिकेट इतिहास का एक अनूठा और शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया।

क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा कलंक! जब 24 घंटे में 3 बार आउट हुआ एक पाकिस्तानी बल्लेबाज, पूरी दुनिया में उड़ा था मजाक Written by : Jitendra Kumar Agency:News18Hindi Last Updated:January 20, 2026, 05:11 IST Umar Akmal dismissed three time: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. ऐसा इसलिए कि इस खेल में कब क्या हो जाए, किसी को नहीं पता चलता है. एक-एक गेंद पर ऐसा रिकॉर्ड बन जाता है, जिसे दुनिया याद रखती है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे भी होते हैं जिसे खिलाड़ी कभी याद नहीं रखना चाहते हैं. ऐसा ही कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी उमर अकमल के साथ साल 2015 में हुआ था. नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जो आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, हर कोई टी20 मैच देखना पसंद करता है. यही कारण है कि इस फॉर्मेट के हर मैच में नया रिकॉर्ड और एक अलग रोमांच देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ साल 2015 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच शारजाह में खेले गए मुकाबले में देखने को मिला था. इस मैच में पाकिस्तान के उमर अकमल ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिसके बारे में बहुत कम क्रिकेट फैंस को पता है. दरअसल ये रिकॉर्ड 24 घंटे के अंदर टी20 क्रिकेट में 3 बार आउट होने का है. टी20 क्रिकेट में ऐसा बहुत ही कम हुआ है कि कोई बल्लेबाज इतने कम समय में तीन बार शर्मनाक तरीके से आउट हुआ हो. जी हां, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए शारजाह टी20 में उमर अकमल दो बार आउट हुए थे. इसके बाद अगले ही दिन वह एक टी20 लीग में खेलने मैदान पर उतरे और उसमें भी वह जल्दी आउट हो गए हैं. क्या है उमरान अकमल का यह पूरा रिकॉर्ड पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 30 नवंबर 2015 को शारजाह में टी20 मैच खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना पाई. ऐसे में मैच टाई होकर सुपर ओवर में पहुंच गया. पाकिस्तान के लिए पारी में उमर अकमल छठे नंबर पर बल्लेबाजी के उतरे और वह सिर्फ 4 बनाकर आउट हो गए थे. उमर अकमल उस दौर में पाकिस्तान के एक विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते थे. ऐसे में कप्तान शाहिद अफरीदी ने उन्हें सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए चुना. सुपर ओवर में अफरीदी खुद उनके साथ बैटिंग के लिए आए और तीसरी गेंद पर उमर अकमल को स्ट्राइक दिया. उमर अकमल एक रन लेकर फिर से स्ट्राइक अफरीदी को दिया. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन कसी हुई गेंदबाजी कर रहे थे. अफरीदी जैसे-तैसे 5वीं गेंद पर फिर सिंगल लेकर अकमल को स्ट्राइक दिया. उम्मीद थी अकमल अंतिम गेंद पर कोई बड़ा शॉट लगाएंगे, लेकिन सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर अकमल आउट हो गए. इस तरह अकमल सुपर ओवर में सिर्फ 1 रन ही बना पाए. पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 3 रन था, जिसे इंग्लैंड ने आसानी हासिल कर लिया. मैच के बाद बीपीएल खेलने निकल गए अकमल इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में सुपर ओवर में हार के बाद उमर अकमल उसी रात, यानी 30 नवंबर को ढाका के लिए रावना हो गए. ढाका में उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलना था. अकमल बीपीएल में चटगांव वाइकिंग्स की ओर से खेलते हुए रंगपुर राइडर्स के खिलाफ फिर से आउट हो गए. ऐसे में उमर अकमल 24 घंटे के अंदर तीन बार आउट होकर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ 2 और बीपीएल में 1 बार होकर बनाया. इस रिकॉर्ड को होल्ड करने वाले अमकल दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. About the Author Jitendra Kumar अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्...और पढ़ें Location : New Delhi,Delhi First Published : January 20, 2026, 05:11 IST homecricket क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा कलंक! 24 घंटे में 3 बार आउट हुआ ये पाकिस्तानी और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    उमर अकमल: 24 घंटे में 3 बार आउट, एक अनोखा रिकॉर्ड