Thursday, January 22, 2026
Technology
14 min read

U&i के धमाकेदार लॉन्च: ₹399 में नेकबैंड, ₹849 में स्पीकर

Hindustan
January 20, 20262 days ago
इस कंपनी ने कराई मौज, लाई ₹399 में नेकबैंड, ₹849 का ब्लूटूथ स्पीकर, स्मार्टवॉच की कीमत मात्र ₹1049

AI-Generated Summary
Auto-generated

U&i ने आठ नए किफायती इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद लॉन्च किए हैं, जिनमें ₹399 का नेकबैंड, ₹849 का ब्लूटूथ स्पीकर और ₹1049 की स्मार्टवॉच शामिल हैं। ये उत्पाद नेकबैंड, इयरबड्स, माइक्रोफोन, स्मार्टवॉच, स्पीकर और पावरबैंक की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करते हैं। ये उत्पाद रिटेल चैनलों और पार्टनर आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

U&i ने अपने आठ नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। इन प्रोडक्ट में वायरलेस नेकबैंड, इयरबड्स, वायरलेस माइक्रोफोन, स्मार्टवॉच और ब्लूटूथ स्पीकर के साथ पावरबैंक भी शामिल है। कंपनी के ये प्रोडक्ट बेहद किफायती दाम में आते हैं। कंपनी का नया वायरलेस नेकबैंड मात्र 399 रुपये का है। वहीं, स्मार्टवॉच की कीमत केवल 1049 रुपये है। कंपनी के ये नए प्रोडक्ट्स U&i रिटेल चैनल और पार्टनर आउटलेट्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इनके बारे में। सम्बंधित सुझाव 86% OFF Boat Wave Call 3 Smartwatch 1.83” HD Display with Animated Watch Faces; BT Calling, Functional Crown, Multiple Sports Modes, IP68, HR, SpO2 Monitor, Smart Watches for Men & Women (Bold Black) Boat Wave Call 3 Smartwatch 1.83” HD Display with Animated Watch Faces; BT Calling Functional Crown Multiple Sports Modes ₹999 ₹6999 खरीदिये 95% OFF Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus Bluetooth Calling Smart Watch, 1.83″ HD Display, AI Voice Assistant, 120+ Sports Modes, IP67 Waterproof, SpO2 & Heart Rate Monitor Smartwatch for Men & Women - Black Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus Bluetooth Calling Smart Watch 1.83″ HD Display AI Voice Assistant ₹999 ₹19999 खरीदिये 46% OFF Fastrack Limitless Glide X 1.83" Smart Watch with Ultra UV HD Display, SpO2, Heart Rate & Sleep Tracking, Bluetooth Calling, 100+ Sports Modes, 5-Day Battery, Smartwatch for Men & Women (Black) Fastrack Limitless Glide X 1.83" Smart Watch with Ultra UV HD Display SpO2 Heart Rate & Sleep Tracking ₹1499 ₹2799 खरीदिये 75% OFF RKLS Smart Watch with Social Media Apps, 320mAh Battery, Wireless Charging, Black Silicone Band, 24-Day Standby RKLS Smart Watch with Social Media Apps 320mAh Battery Wireless Charging ₹599 ₹2399 खरीदिये 84% OFF Noise ColorFit Pulse 3 with 1.96" Biggest Display Bluetooth Calling Smart Watch, Premium Build, Auto Sport Detection & 170+ Watch Faces Smartwatch for Men & Women - Midnight Black Noise ColorFit Pulse 3 with 1.96" Biggest Display Bluetooth Calling Smart Watch Premium Build Auto Sport Detection & 170+ Watch Faces Smartwatch for Men & Women - Midnight Black ₹1099 ₹6999 खरीदिये Podcast Series (UiGD 3051) Wireless Microphone इस वायरलेस माइक्रोफोन की कीमत 1649 रुपये है। यह कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए एक शानदार गैजेट है। इसमें टाइप-C रिसीवर दिया गया है, जो आसानी से स्मार्टफोन और यूएसबी-C डिवाइसेज में फिट हो जाता है। इसके चार्जिंग केस पर एक एलईडी डिस्प्ले भी दिया गया है, जो बैटरी स्टेटस बताता है। Classy Series (UiSW 8163) Smart Watch कंपनी की ब्लूटूथ कॉलिंग वाली इस स्मार्टवॉच की कीमत 1049 रुपये है। इसमें आपको 1.85 इंच का फुल टच डिस्प्ले मिलेगा। यह वॉच 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम, SpO2 सेंसर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे शानदार फीचर्स से लैस है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 5 से 7 दिन तक चल जाती है। Entry Star 98 (UiBS 5328) Bluetooth Speaker इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 849 रुपये है। इसमें कंपनी 20 वॉट का ड्यूल स्पीकर सेटअप और एक वायरलेस माइक्रोफोन दे रही है। इस ब्लूटूथ स्पीकर का प्लेबैक टाइम 10 घंटे तक का है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, TF card, AUX, FM और Bluetooth जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। Adjust Series (UiBS 2052) Bluetooth Speaker इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत भी 849 रुपये है। इसमें आपको 16 वॉट का स्पीकर आउटपुट मिलेगा। इस स्पीकर का प्लेबैक टाइम 12 घंटे तक का है। इस वायरलेस स्पीकर में फिजिकल कंट्रोल बटन दिए गए हैं। यह चार कलर ऑप्शन- ग्रीन, ऑरेंज, ब्लू और रेड में आता है। कनेक्टिविटी के लिए USB, TF card, FM, AUX, and Bluetooth जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। Entry Star 73 (UiPB 3870) Powerbank कंपनी का नया पावरबैंक 799 रुपये का है। यह पावरबैंक 10000mAh की बैटरी से लैस है। इसमें चार बिल्ट-इन केबल - यूएसबी-A, टाइप-C, माइक्रो-USB और लाइटनिंग का ऑप्शन दिया गया है। यह 17 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Entry Star 128 (TWS 7650) Earbuds इन इयरबड्स की कीमत 549 रुपये है। इनमें आपको 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलेगा। दमदार साउंड के लिए इनमें 10mm के ड्राइवर दिए गए हैं। ये 40ms की लो लेटेंसी के साथ आ सकते हैं। ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी वाले ये बड्स सिंगल-टैप टच कंट्रोल के साथ आते हैं। Entry Star 123 (UiNB 4446) Neckband इस वायरलेस नेकबैंड की कीमत 749 रुपये है। यह 40 घंटे तक का प्लेबैक ऑफर करता है। इसमें आपको ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी भी मिलेगी। कंपनी इसमें टच कंट्रोल भी दे रही है। कॉलिंग के लिए इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया गया है। Entry Star 127 (UiNB 4023) Neckband कंपनी का यह लेटेस्ट नेकबैंड 399 रुपये है। यह 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देता है। इसमें कंपनी लो-लेटेंसी गेमिंग मोड भी ऑफर कर रही है। नेकबैंड मैग्नेटिक इयरबड्स, प्लेबैक कंट्रोल और एलईडी इंडिकेटर के साथ आता है। यह ब्लू, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    ₹399 नेकबैंड, ₹849 स्पीकर: U&i के नए प्रोडक्ट्स