Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
6 min read

UCO बैंक के शेयर में उछाल: ₹30 पर पहुंचा भाव, शानदार नतीजों का असर

Hindustan
January 17, 20265 days ago
शानदार नतीजे के बाद फोकस में आया यह शेयर, 30 रुपये के स्तर पर है भाव

AI-Generated Summary
Auto-generated

यूको बैंक ने दिसंबर तिमाही में 16% बढ़कर 740 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। मुख्य आय में वृद्धि और एनपीए में कमी इसके मुख्य कारण रहे। बैंक की कुल आय 7,521 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आय 2,646 करोड़ रुपये रही। ग्रॉस एनपीए घटकर 2.41% हो गया। इन शानदार नतीजों के बाद बैंक के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी।

संक्षेप: इस तिमाही में बैंक का मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 740 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य आय में वृद्धि और एनपीए में कमी से बैंक के मुनाफे को बल मिला है। यूको बैंक के शेयर की बात करें तो 29.40 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले शुक्रवार को 30.10 रुपये तक पहुंच गया था। Jan 17, 2026 08:29 pm ISTDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान Share Follow Us on UCO Bank share: सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक के शेयर पर सोमवार को निवेशकों की नजर रहेगी। दरअसल, बैंक ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 740 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य आय में वृद्धि और एनपीए में कमी से बैंक के मुनाफे को बल मिला है। कोलकाता मुख्यालय वाले बैंक ने शनिवार को बताया कि उसने पिछले साल की समान अवधि में 639 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें बैंक की आय और एनपीए शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 7,521 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल इसी अवधि में 7,406 करोड़ रुपये थी। वहीं, बैंक की ब्याज आय भी पिछले साल के 6,220 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,652 करोड़ रुपये पर आ गई। दिसंबर तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 11.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,646 करोड़ रुपये रही। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,378 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक का परिचालन लाभ भी 5.93 प्रतिशत बढ़कर 1,680 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि के दौरान बैंक की ग्रॉस एनपीए का अनुपात घटकर 2.41 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 2.91 प्रतिशत था। इसी तरह, नेट एनपीए भी 0.63 प्रतिशत से कम होकर 0.36 प्रतिशत के स्तर पर आ गया। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर 2024 के 16.25 प्रतिशत के मुकाबले सुधरकर 17.43 प्रतिशत हो गया है। बैंक के शेयर का परफॉर्मेंस यूको बैंक के शेयर की बात करें तो 29.40 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले शुक्रवार को 30.10 रुपये तक पहुंच गया था। वहीं, शेयर की क्लोजिंग 29.69 रुपये पर हुई। जनवरी 2025 में शेयर 45.25 रुपये पर था तो अप्रैल 2025 में शेयर 26.83 रुपये पर आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    UCO बैंक शेयर: शानदार नतीजों से चमका, ₹30 पर पहुंचा भाव