Sports
4 min read
U19 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
DNA India
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
अंडर-19 विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में इंग्लैंड के जैक बर्नहैम शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 3 शतक बनाए हैं। भारत के शिखर धवन भी 3 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। सूची में कुल 10 बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं, जिनमें केवल दो भारतीय खिलाड़ी हैं।
1 . जैक बर्नहैम
1
इंग्लैंड के जैक बर्नहैम का नाम लिस्ट में पहले पायदान पर है. उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 3 शतक ठोके हैं.
2 . शिखर धवन
2
भारत के शिखर धवन का नाम लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप की 7 पारियों में 3 शतक अपने नाम किए हैं.
3 . अरिफुल इस्लाम
3
बांग्लादेश के अरिफुल इस्लाम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की 9 पारियों में 3 सेंचुरी लगाई हैं.
4 . हसिता बोयागोडा
4
श्रीलंका के हसिता बोयागोडा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की 4 पारियों में 2 शतक जड़े हैं.
5 . एलिक अथानाज़े
5
वेस्टइंडीज के एलिक अथानाज़े ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 2 शतक ठोके हैं.
6 . डेवाल्ड ब्रेविस
6
साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 2 शतक अपने नाम किए हैं.
7 . हसीबुल्लाह खान
7
पाकिस्तान के हसीबुल्लाह खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 2 शतक जड़े हैं.
8 . एडन मार्करम
8
साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 2 शतक अपने नाम किया है.
9 . एलिस्टर कुक
9
इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की 7 पारियों में 2 शतक जड़े थे.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
