Thursday, January 22, 2026
Entertainment
5 min read

जानें कौन है टीवी की सबसे महंगी और मशहूर एक्ट्रेस

TV9 Bharatvarsh
January 18, 20264 days ago
Guess Who: TV की सबसे महंगी एक्ट्रेस! 13 साल बड़े एक्टर को कर चुकी हैं डेट

AI-Generated Summary
Auto-generated

शिवांगी जोशी टीवी की सबसे महंगी और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे धारावाहिकों से जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी। शिवांगी का नाम मोहसिन खान और कुशाल टंडन जैसे अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है।

Tv Highest Paid Actress: आज बात एक ऐसी एक्ट्रेस की जो छोटे पर्दे की आज के समय की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक है. उन्होंने अपनी अदाकारी के साथ-साथ फैंस का दिल अपनी खूबसूरती से भी जीता है. वहीं ये हसीना अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. यहां बात हो रही है एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की. जिनका खुद से 13 साल बड़े एक्टर के साथ भी रिश्ता चर्चा में रहा. शिवांगी जोशी का जन्म 18 मई 1998 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था. 27 साल की हो चुकीं शिवांगी जोशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी. शिवांगी जोशी ये रिश्ता क्या कहलाता है, बड़े अच्छे लगते हैं 4, बरसातें- मौसम प्यार का, बालिका वधू 2 और बेगूसराय जैसे धारावाहिकों से अपनी पहचान बना चुकी हैं. कम उम्र में ही उन्होंने बड़ा नाम कमा लिया है. शिवांगी जोशी टीवी की न सिर्फ सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार हैं, बल्कि वो टीवी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस भी हैं. उनकी एक एपिसोड की फीस डेढ़ से 2 लाख रुपये तक है. वो रुपाली गांगुली के बाद सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती हैं. शिवांगी का नाम 'बालिका वधू 2' के को-स्टार रणदीप राय के साथ जुड़ चुका है. हालांकि इस रिश्ते में ज्यादा कुछ निकलकर सामने नहीं आया. बाद में ये सिर्फ महज अफवाहें साबित हुईं. शिवांगी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के को-स्टार मोहसिन खान को भी डेट कर चुकी हैं. बताया जाता है कि साल 2017 में दोनों का रिश्ता शुरू हुआ था. लेकिन, दोनों 2020 में ब्रेकअप करके अलग हो गए थे. एक्ट्रेस का नाम मशहूर टीवी एक्टर कुशाल टंडन के साथ भी जुड़ चुका है, जो उनसे उम्र में 13 साल बड़े हैं. 'बरसातें: मौसम प्यार का' के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. लेकिन, ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस: कौन हैं वो?