Friday, January 23, 2026
Entertainment
8 min read

तलाक के बाद इन TV हसीनाओं की किस्मत खुली: करियर में पाई नई उड़ान

Times Now Navbharat
January 20, 20262 days ago
तलाक के बाद खुले इन TV हसीनाओं की बंद किस्मत के दरवाजे, पति का सहारा छोड़ चढ़ी कामयाबी की सीढ़ी

AI-Generated Summary
Auto-generated

कई टीवी अभिनेत्रियाँ तलाक के बाद टूटी नहीं, बल्कि अपने करियर में नई ऊंचाइयों पर पहुँचीं। श्वेता तिवारी, जेनिफर विंगेट, उर्वशी ढोलकिया, रश्मि देसाई और चारू असोपा ने तलाक के बाद न सिर्फ अभिनय में सफलता पाई, बल्कि व्यवसाय और अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बनाई। इन्होंने अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल की।

TV Actresses Shine In Career After Divorce: तलाक के बाद अक्सर इंसान की जिंदगी बिखर जाती है। खासकर महिलाओं की मानो दुनिया ही तलाक के बाद उजड़ सी जाती है। लेकिन टीवी की हमारी कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने तलाक के बाद हाथ पर हाथ रखकर बैठने का नहीं बल्कि करियर में नई ऊंचाइयों को छूने का फैसला किया। खास बात तो यह है कि वह इस चीज में कामयाब भी हुईं, चाहे वह श्वेता तिवारी हों या फिर जेनिफर विंगेट। टीवी की इन पॉपुलर एक्ट्रेसेस की किस्मत के दरवाजे तलाक के बाद मानो खुल गए। उर्वशी ढोलकिया की बेहद कम उम्र में ही शादी हो गई थी। वहीं लेकिन कुछ ही सालों में उर्वशी का पति से तलाक भी हो गया। लेकिन उर्वशी ढोलकिया ने हार नहीं मानी। बल्कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से न केवल धाक जमाई, बल्कि जुड़वा बेटों को भी पाला। उर्वशी को आज भी कोमोलिका के नाम से जाना जाता है। श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी संग तलाक को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। बल्कि वह करियर में कई नई ऊंचाइयों पर पहुंचीं। श्वेता तिवारी ने जिंदगी की उतार-चढ़ाव के बीच ही 'बिग बॉस 4' में जीत दर्ज की। साथ ही उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी हाथ आजमाया। करण सिंह ग्रोवर संग तलाक के बाद जेनिफर विंगेट टूट गई थीं। लेकिन एक्ट्रेस ने इसके बाद करियर की नई ऊंचाइयों को छुआ। उन्होंने 'बेहद' और 'बेपनाह' जैसे सीरियल से लोगों का खूब दिल जीता। इतना ही नहीं, जेनिफर विंगेट ओटीटी की कई सीरीज में भी हाथ आजमा चुकी हैं। चारू असोपा अपने पहले तलाक के बाद जहां एक्टिंग की दुनिया में आईं। वहीं राजीव सेन संग तलाक के बाद चारू असोपा ने न केवल यू-ट्यूब की दुनिया में पहचान बनाई। बल्कि एक्ट्रेस ने अपना कपड़ों का बिजनेस शुरू किया और बीकानेर में अपना घर भी खरीदा। नंदिश संधू संग तलाक के बाद रश्मि देसाई के कुछ दिन बहुत बुरे कटे। एक्ट्रेस पर करोड़ों का कर्ज हो गया था, साथ ही रातें भी उन्हें बाहर बितानी पड़ीं। लेकिन इसके बाद एक्ट्रेस के हाथ 'दिल से दिल तक' सीरियल लगा, जिसने रश्मि देसाई की जिंदगी को पटरी पर पहुंचा दिया। रश्मि देसाई 'बिग बॉस 13' में भी नजर आईं। लता सभरवाल और संजीव सेठ का बीते साल तलाक हुआ। दोनों ने शादी के 15 सालों बाद अलग होने का फैसला किया। लेकिन तलाक के बाद एक्ट्रेस कमजोर नहीं पड़ीं। बल्कि यू-ट्यूब वर्ल्ड में लता ने अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है। वह दूसरी महिलाओं को भी काम करते रहने की सलाह देती हैं। एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली ने बीती 4 जनवरी को अपने तलाक की घोषणा की थी। तलाक के कुछ वक्त बाद माही ने न केवल नई कार खरीदी। वहीं अब उन्हें लेकर अटकलें लग रही हैं कि एक्ट्रेस ने मुंबई में अपना घर भी खरीदा है। बता दें कि माही विज के 'द 50' में कदम रखने की खबरें भी सामने आ रही हैं।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    तलाक के बाद चमकी TV हसीनाओं की किस्मत | सफलता की सीढ़ी