Geopolitics
4 min read
ट्रंप की 200% टैरिफ धमकी: किस दोस्त देश पर भड़के पूर्व राष्ट्रपति?
CNBC TV18
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस की वाइन और शैम्पेन पर 200% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। फ्रांस द्वारा ट्रंप के 'बोर्ड ऑफ पीस' प्रस्ताव को ठुकराने के संकेत से नाराज होकर उन्होंने यह चेतावनी दी है। यह कदम दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ा सकता है और फ्रांसीसी शराब निर्यात को प्रभावित कर सकता है।
Trump Tariff Threat: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने फ्रांस की वाइन और शैम्पेन पर 200% तक टैरिफ लगाने की धमकी दी है. यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब France की ओर से ट्रंप के प्रस्तावित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने के निमंत्रण को ठुकराने के संकेत मिले हैं.
सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप इस फैसले से नाराज हैं और इसे अमेरिका के कूटनीतिक प्रयासों के प्रति फ्रांस की अनदेखी के तौर पर देख रहे हैं. इसी के जवाब में उन्होंने फ्रांस से आयात होने वाली वाइन और शैम्पेन पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की बात कही है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव और बढ़ सकता है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर इस तरह के टैरिफ लागू होते हैं, तो इसका सीधा असर फ्रांस के शराब निर्यात इंडस्ट्री पर पड़ेगा, वहीं अमेरिकी कंज्यूमर्स के लिए वाइन और शैम्पेन की कीमतें भी तेजी से बढ़ सकती हैं.
यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने टैरिफ को दबाव बनाने के हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की बात कही हो. उनके कार्यकाल के दौरान भी अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच व्यापार शुल्क को लेकर कई बार टकराव देखने को मिला था.
फिलहाल, फ्रांस की ओर से इस धमकी पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कूटनीतिक हलकों में इसे अमेरिका–फ्रांस संबंधों के लिए एक नई चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
