Geopolitics
4 min read
मादुरो को पकड़ने के लिए ट्रंप का सीक्रेट वेपन: पल्स रेडियो वेव्स वाला खास हथियार
Jagran
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
अमेरिका रक्षा विभाग पल्स रेडियो वेव्स छोड़ने वाले एक गुप्त हथियार का विकास कर रहा है, जो हवाना सिंड्रोम जैसे लक्षण पैदा कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वेनेजुएला में राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी के प्रयास में अमेरिकी सेना ने इसका इस्तेमाल किया। यह छोटा उपकरण नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है और इसे हाल ही में खरीदा गया था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका रक्षा विभाग एक ऐसा हथियार विकसित किया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह पल्स रेडियो वेव्स छोड़ता है। इससे अचानक सिरदर्द, चक्कर, नाक-कान से खून आना और याद रखनी की क्षमता में कमी होने जैसी समस्या पैदा हो जाती है, जिसे हवाना सिंड्रोम कहा जाता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो, वेनेजुएला में मिलिट्री ऑपरेशन में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के समय अमेरिकी सेना ने इसी हथियार का इस्तेमाल किया था, जिसकी टेस्टिंग अमेरिकी एजेंसियां कर रही हैं। अमेरिका ने यह डिवाइस होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन ने अंडरकवर ऑपरेशन में हासिल किया। इसके लिए रक्षा विभाग ने कोरोड़ों डॉलर खर्च किए। इसे बाइडेन प्रशासन के अंतिम दिनों में खरीदा गया था।
कैसे काम करता है ये हथियार?
जांच पता चला है कि यह उपकरण रेडियो तरंगों को छोटे-छोटे पल्स छोड़ता है। कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसी तरंगे दिमाग और नर्वस सिस्टम को सीधे प्रभावित करती हैं। इन्हें साउंड वेपन्स के नाम भी जाना जाता है। ये साइज में इतना छोटा होता है कि आसानी से बैग में रखा जा सकता है।
क्यों चर्चा में है सीक्रेड डिवाइस?
रिपोर्ट्स बताती हैं कि अमेरिकी रक्षा विभाग ऐसे डिवाइस की जांच कर रहा है, जिसे एक सीक्रेट ऑपरेशन के तहत खरीदा गया था। यह डिवाइस पल्स रेडियो फ्रीक्वेंसी एनर्जी पैदा करता है, जिससे हवाना सिंड्रोम होता है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
