Friday, January 23, 2026
Geopolitics
10 min read

एयरफोर्स वन का यूटर्न: हवा में मिले मैसेज से क्यों लौटना पड़ा ट्रंप का प्लेन?

News18 Hindi
January 21, 20261 day ago
डोनाल्ड ट्रंप के प्लेन को क्यों लेना पड़ा यूटर्न? हवा में उड़ते ही मिला ऐसा मैसेज, पायलट ने बेस पर लौटाया एयरफोर्स वन

AI-Generated Summary
Auto-generated

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान स्विट्जरलैंड जाते समय मामूली इलेक्ट्रिकल खराबी के कारण वापस लौट आया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलट ने उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान को जॉइंट बेस एंड्रयूज पर उतार लिया। यह घटना उस समय हुई जब राष्ट्रपति विश्व आर्थिक मंच में शामिल होने जा रहे थे।

Edited by : Prateeti Pandey Agency:News18Hindi Last Updated:January 21, 2026, 11:45 IST Why Trump plane makes u turn: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्लेन हवा में उड़ने के कुछ ही देर बाद लौटाना पड़ गया. वे स्विट्जलैंड के दावोस में हो रहे विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, लेकिन उन्हें वापसी करनी पड़ गई. Why Trump plane makes u turn: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को स्विट्जरलैंड में होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए जाना था. इसके लिए उनका स्पेशल प्लेन एयर फोर्स वन उड़ा, तो उसे अचानक ही यू टर्न लेना पड़ गया. जब तक ये फुल स्विंग पर उड़ान भरता, उससे पहले ही उसे एक ऐसा मैसेज आया, जिसके बाद उसे वापस लौटना पड़ गया. विमान ने अचानक यू-टर्न ले लिया और जॉइंट बेस एंड्रयूज लौट आया. आखिर हवा में ऐसा क्या हुआ होगा? मिल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फैसला तब लिया गया जब विमान के चालक दल ने उड़ान के दौरान मामूली तकनीकी खराबी की जानकारी दी. ये एक तरह की इलेक्ट्रिकल समस्या थी, ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर विमान को वापस लौटाया गया. मंगलवार रात अमेरिकी सरकार का काफिला मैरीलैंड स्थित जॉइंट बेस एंड्रयूज की ओर जाता देखा गया. इस रहस्यमय उड़ान ने तरह-तरह की बातों को जन्म दिया, लेकिन व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने इसके पीछे का सच बताया. क्यों वापस लौटाना पड़ गया एयर फोर्स वन? व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने बताया कि विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह फैसला लिया गया, जब एयर फोर्स वन के चालक दल ने एक मामूली इलेक्ट्रिकल खराबी पकड़ में आने का मैसेज दिया. ऐसे में एहतियात के तौर पर विमान को वापस लौटाया गया. विमान में मौजूद एक रिपोर्टर के मुताबिक उड़ान के तुरंत बाद प्रेस केबिन की लाइटें कुछ समय के लिए बंद हो गई थीं, हालांकि उस वक्त कोई वजह नहीं बताई गई. हालांकि व्हाइट हाउस की रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में बताया. क्या बदलोगे राष्ट्रपति का विमान? फिलहाल राष्ट्रपति के लिए इस्तेमाल हो रहे दो एयर फोर्स वन विमान 40 साल से इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि अब डोनाल्ड ट्रंप इसे बदलने की तैयारी में हैं. उन्होंने इसके लिए नए बोइंग विमान तैयार करने के ऑर्डर दिए लेकिन ये प्रोजेक्ट लेट हो रहा है. यूं तो ट्रंप की पिछले साल कतर के शाही परिवार ने ट्रंप को एक लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट उपहार में दिया था. ट्रंप इसे एयर फोर्स वन के बेड़े में शामिल करना चाहते हैं, हालांकि इस कदम पर काफी सवाल उठे. इस विमान को मॉडिफाई किया जा रहा है ताकि इस्तेमाल में आ सके. क्या कतर वाला गिफ्ट अब आएगा काम? ट्रंप की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने मजाक में कहा भी कि इस वक्त कतरी जेट ज्यादा बेहतर लग रहा है. ऐसे में संकेत ये भी मिल रहे हैं कि ट्रंप का विमान बदलने की तैयारी जोरों पर है. इससे पहले भी पिछले साल फरवरी में विदेश मंत्री मार्को रुबियो को जर्मनी ले जा रहा अमेरिकी वायुसेना का विमान तकनीकी खराबी के कारण लौट आया था. इसी तरह अक्टूबर में रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को ले जा रहे सैन्य विमान को टूटे विंडशील्ड के कारण ब्रिटेन में भी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. About the Author Prateeti Pandey News18 में इंटरनेशनल डेस्क पर कार्यरत हैं. टीवी पत्रकारिता का भी अनुभव है और इससे पहले Zee Media Ltd. में कार्य किया. डिजिटल वीडियो प्रोडक्शन की जानकारी है. टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के साथ-साथ अंतरर...और पढ़ें Click here to add News18 as your preferred news source on Google. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। Location : International First Published : January 21, 2026, 10:58 IST homeworld हवा में उड़ते ही मिला ऐसा मैसेज, पायलट ने बेस पर लौटाया ट्रंप का प्लेन और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    ट्रंप का प्लेन यूटर्न: हवा में मिला मैसेज, एयरफोर्स वन की वापसी