Economy & Markets
6 min read
डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते कर सकते हैं ये अहम एलान!
CNBC TV18
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन के नाम का एलान कर सकते हैं। ट्रंप चार प्रमुख उम्मीदवारों में से एक का चयन करेंगे, जिन पर निवेशकों की विशेष नजर है। यह निर्णय अमेरिका की मौद्रिक नीति के लिए महत्वपूर्ण है।
Big News: सबसे बड़ी खबर के लिए रहिए तैयार- अगले हफ्ते Donald Trump कर सकते हैं ये बड़ा एलान
Big News: अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी ने कहा है कि नए फेड चेयर का नाम अगले हफ्ते आ सकता है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चार उम्मीदवारों में से एक को चुन सकते हैं. इस खबर पर सभी निवेशकों की नजर टिकी हुई है.
By CNBC Awaaz
Big News: अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट (Scott Bessent) ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अगले हफ्ते ही फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन के नाम का एलान कर सकते हैं. यह बयान ऐसे समय में आया है जब व्हाइट हाउस नए केंद्रीय बैंक प्रमुख की तलाश को लेकर काफी चर्चा में है.
अमेरिका के पास 4 शानदार उम्मीदवार
स्कॉट बेसेंट ने मंगलवार को Davos में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF 2026) के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. उन्होंने कहा कि इस समय चार शानदार उम्मीदवार हैं और अंतिम फैसला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेना है. बेसेंट ने संकेत दिया कि ऐलान अगले हफ्ते की शुरुआत में भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Stock Market Crash: अमेरिकी शेयर बाजार में हड़कंप! Dow Jones Futures 750 अंक टूटा, जानिए क्यों
New US Fed Chairman
मौजूदा फेड चेयर जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के उत्तराधिकारी को लेकर यह प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है और इसकी अगुवाई खुद स्कॉट बेसेंट कर रहे हैं. इस रेस में चार नाम अंतिम दावेदार माने जा रहे हैं. इनमें ब्लैकरॉक के Rick Rieder, नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के निदेशक Kevin Hassett, फेड गवर्नर Christopher Waller और पूर्व गवर्नर Kevin Warsh शामिल हैं.
हाल के हफ्तों में इस दौड़ की स्थिति में बदलाव देखा गया है. पहले Kevin को सबसे आगे माना जा रहा था. लेकिन पिछले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें फेड चेयर बनाने को लेकर हिचक जाहिर की. ट्रंप ने एक व्हाइट हाउस कार्यक्रम के दौरान Kevin से कहा कि वह उन्हें मौजूदा भूमिका में ही बनाए रखना चाहते हैं. हालांकि यह साफ नहीं है कि यह बयान चयन प्रक्रिया में बदलाव का संकेत था या सिर्फ एक सामान्य टिप्पणी.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
