Friday, January 23, 2026
Home/Politics/Article
Politics
5 min read

चलती ट्रेन में सेना ने की प्रमोशन परेड, वीडियो वायरल

Jagran
January 19, 20263 days ago
सलामी दी, रैंक बैज पहनाया... चलती ट्रेन में सेना ने आयोजित की प्रमोशन परेड, वीडियो हो गया वायरल

AI-Generated Summary
Auto-generated

भारतीय सेना ने चलती ट्रेन में एक अनोखी प्रमोशन परेड आयोजित की, जिसमें सलामी, रैंक बैज लगाना और औपचारिक अभिवादन जैसे सभी सैन्य प्रोटोकॉल पूरे किए गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जो विषम परिस्थितियों में भी परंपराओं के प्रति सेना की प्रतिबद्धता और उसके लोकाचार को दर्शाता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना अपने बहादुर जवानों को सम्मानित करने के लिए किसी समारोह का इंतजार नहीं करती, इसकी एक बानगी सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखी जा सकती है। सेना के दिग्गजों द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सेना चलती ट्रेन में प्रमोशन परेड आयोजित करती दिख रही है। इस पारंपरिक समारोह में सेना के सभी प्रोटोकॉल पूरे किए गए जैसे सलामी देना, कमांडिंग ऑफिसर और सूबेदार मेजर द्वारा रैंक बैज लगाना, औपचारिक तौर पर हाथ मिलाना शामिल है। सेना के कर्नल मयंक चौबे ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि यह कैमरों के लिए प्रतीकवाद नहीं है, बल्कि भारतीय सेना का जीता-जागता लोकाचार है। युद्ध के मैदान में भी हुए हैं आयोजन चलती ट्रेन में यह अनोखा प्रमोशन समारोह असामान्य परिस्थितियों में भी परंपराओं के प्रति सेना की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। ये अपने आप में कोई पहला मौका भी नहीं है। देश के सुरक्षा बलों ने कई बार युद्ध के मैदान में भी ऐसे समारोह का आयोजन किया है। वीडियो में दिख रहा है कि सैनिक पूरे कैमोफ्लेज गियर में परेड कर रहे हैं और मिलिट्री ट्रेन पूरी स्पीड से चल रही है। कर्नल चौबे ने लिखा, 'कोई परेड ग्राउंड नहीं? मिशन चलता रहता है। कोई सही माहौल नहीं? अनुशासन अनुकूलन करता है। ऑपरेशन्स में कोई रुकावट नहीं? सम्मान फिर भी जारी रहता है। एक चलती ट्रेन का मतलब है: राष्ट्र गति में है, और सेना भी।' उन्होंने आगे लिखा, 'कर्तव्य के लिए समारोह नहीं रुकता, समारोह कर्तव्य के साथ चलता है, नेतृत्व को वहीं पहचाना जाता है जहां सैनिक है। चलते हुए, यात्रा में, सेवा में। यह दुनिया में अपनी तरह की सबसे दुर्लभ और शायद पहली, प्रमोशन परेड हो सकती है।'

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    ट्रेन में प्रमोशन परेड: सेना का अनोखा सम्मान