Technology
4 min read
2026 की रिपोर्ट: भारत के टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड कौन से हैं?
Navbharat Times
January 21, 2026•1 day ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
ओम्डिया की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में भारत के स्मार्टफोन बाजार में वीवो 21% मार्केट शेयर के साथ शीर्ष पर रहा। सैमसंग दूसरे, ओप्पो तीसरे, शाओमी चौथे और ऐपल पांचवें स्थान पर रहे। बाजार में धीमी मांग और बढ़ती कीमतों का असर देखा गया, जबकि वीवो की बढ़त जारी रही और शाओमी के प्रदर्शन में गिरावट आई।
ओम्डिया के आंकड़े
रिसर्च फर्म ओम्डिया (Omdia) ने साल 2025 में भारत के स्मार्टफोन मार्केट की जानकारी दी है।
कैसा रहा साल 2025
2026 में आई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में स्मार्टफोन बाज़ार 2025 में थोड़ा धीमा रहा। इसकी वजह थी कम मांग और बढ़ती कीमतें।
कौन रहा आगे
2025 में पूरे साल मार्केट शेयर में वीवो सबसे बड़ी कंपनी रही। उसका मार्केट शेयर 21% रहा। कंपनी ने करीब 3 करोड़ 21 लाख यूनिट्स शिप कीं।
दूसरे नंबर पर कौन
सैमसंग भारत का दूसरा सबसे बड़ा ब्रैंड है। पिछले साल उसका मार्केट शेयर 15 फीसदी रहा। हालांकि यह 2024 के मुकाबले 1 फीसदी कम है।
ओपो तीसरी बड़ी कंपनी
13 फीसदी मार्केट शेयर के साथ ओपो देश की तीसरी बड़ी कंपनी है। उसने 2024 के मुकाबले 1 फीसदी की बढ़त पाई है।
शाओमी चौथे नंबर पर, ऐपल 5वीं बड़ी कंपनी
ओम्डिया के अनुसार, 2025 में शाओमी चौथी बड़ी कंपनी रही। ऐपल पांचवें नंबर पर है। उसका मार्केट शेयर बढ़ा है, लेकिन शाओमी को नुकसान हुआ है।
वीवो की बढ़त बरकरार
वीवो ने कई साल से भारत के स्मार्टफोन बाजार में बढ़त बनाई हुई है। मिड रेंज से लेकर प्रीमियम कैटिगरी तक वीवो फोन्स बिक रहे हैं।
शाओमी का प्रदर्शन खराब
शाओमी का प्रदर्शन 2024 के मुकाबले 2025 में खराब रहा। उसकी सालाना ग्रोथ 26 फीसदी घटी है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
