Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
9 min read

टोल टैक्स बकाया है? आपके ज़रूरी काम अटकेंगे: नया नियम लागू

News18 Hindi
January 20, 20262 days ago
टोल बकाया है तो अटकेगा हर काम, NOC से लेकर फिटनेस और परमिट तक पर लगेगा सीधा ब्रेक

AI-Generated Summary
Auto-generated

टोल बकाया होने पर वाहन से जुड़े सरकारी काम रुक जाएंगे। नए मोटर वाहन नियमों के तहत, बिना टोल भुगतान किए एनओसी, फिटनेस सर्टिफिकेट और परमिट नहीं मिलेंगे। यह नियम टोल चोरी रोकने और डिजिटल टोल सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए लागू किए गए हैं।

Reported by : रवि सिंह Written by : Rakesh Singh Last Updated:January 20, 2026, 20:24 IST अगर आपकी गाड़ी पर टोल टैक्स बकाया है तो अब लापरवाही भारी पड़ सकती है. केंद्र सरकार ने नए मोटर वाहन नियम लागू कर दिए हैं, जिससे वाहन से जुड़े कई जरूरी काम अटक सकते हैं. टोल भुगतान न होने पर NOC, फिटनेस और परमिट जैसे काम रोके जाएंगे. नई दिल्ली. अगर आपकी गाड़ी पर टोल टैक्स बकाया है तो आने वाले दिनों में आपको कई जरूरी कामों के लिए परेशानी उठानी पड़ सकती है. केंद्र सरकार ने मोटर वाहन नियमों में अहम बदलाव करते हुए साफ कर दिया है कि बिना बकाया चुकाए वाहन से जुड़े कई सरकारी काम पूरे नहीं होंगे. यह कदम नेशनल हाईवे पर टोल वसूली को मजबूत करने और टोल चोरी पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है. नए नियमों में क्या बदला सरकार ने केंद्रीय मोटर वाहन (दूसरा संशोधन) नियम, 2026 को लागू कर दिया है. इसके तहत जिन वाहनों पर टोल टैक्स का भुगतान बाकी होगा, उन्हें एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी NOC नहीं मिलेगा. इसके अलावा ऐसे वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट भी रिन्यू नहीं किया जाएगा. कमर्शियल वाहनों के मामले में नियम और सख्त हैं, क्योंकि बकाया टोल होने पर उन्हें नेशनल परमिट जारी नहीं किया जाएगा. बकाया टोल की नई परिभाषा सरकार ने अब बकाया टोल की स्पष्ट परिभाषा तय कर दी है. अगर कोई वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है और इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम में तय यूजर शुल्क जमा नहीं होता, तो उसे बकाया माना जाएगा. यानी फास्टैग या किसी अन्य डिजिटल माध्यम से भुगतान नहीं हुआ, तो वह राशि सीधे टोल बकाया की श्रेणी में आ जाएगी. इससे टोल भुगतान में किसी भी तरह की ढिलाई पर तुरंत कार्रवाई का रास्ता खुल गया है. डिजिटल टोल सिस्टम को मिलेगा बढ़ावा नए नियमों के तहत अब NOC के लिए भरे जाने वाले फॉर्म-28 में यह जानकारी देना अनिवार्य होगा कि वाहन पर कोई टोल बकाया तो नहीं है. यह फॉर्म ऑनलाइन भी भरा जा सकेगा, जिससे जांच और सत्यापन आसान होगा. सरकार का कहना है कि इन बदलावों से भविष्य में बिना बैरियर वाला टोल सिस्टम यानी मल्टी लेन फ्री फ्लो (MLFF) लागू करने में मदद मिलेगी. इससे वाहन बिना रुके हाईवे से गुजर सकेंगे और टोल अपने आप कट जाएगा. इन नियमों से न सिर्फ NHAI की टोल वसूली में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि हाईवे के रखरखाव और विकास के लिए संसाधन भी मजबूत होंगे. About the Author Rakesh Singh Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें Click here to add News18 as your preferred news source on Google. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें| Location : New Delhi,Delhi First Published : January 20, 2026, 20:24 IST homebusiness टोल बकाया है तो अटकेगा हर काम, NOC से फिटनेस और परमिट तक पर लगेगा सीधा ब्रेक और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    टोल बकाया: NOC, फिटनेस, परमिट पर रोक