Friday, January 23, 2026
Home/Sports/Article
Sports
5 min read

IND vs NZ: नंबर 3 बल्लेबाज तिलक वर्मा की टीम में वापसी पर बड़ी अपडेट

SportsTak Hindi
January 20, 20262 days ago
IND vs NZ: तिलक वर्मा की टीम में कब होगी वापसी? नंबर तीन बल्लेबाज की फिटनेस पर बड़ी अपडेट

AI-Generated Summary
Auto-generated

तिलक वर्मा, पेट की सर्जरी के बाद, फिटनेस टेस्ट के लिए BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैचों से बाहर होने के बावजूद, उन्हें कोई दर्द नहीं है। श्रेयस अय्यर को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। वर्मा की वापसी जल्द होने की उम्मीद है।

भारत के नंबर 3 बल्लेबाज तिलक वर्मा मंगलवार को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) जाएंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मैचों से बाहर हुए तिलक की कुछ सप्ताह पहले विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान राजकोट में पेट की समस्या के लिए सर्जरी हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार भारत के एशिया कप हीरो को कोई दर्द नहीं हो रहा है और वह फिटनेस टेस्ट और आगे के असेसमेंट के लिए CoE जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द वापसी कर सकें. पेट की समस्या के कारण सर्जरी दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज खेलने के बाद तिलक ने विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की तरफ से दो 50-ओवर के मैचों में कप्तानी की. उन्होंने तीन जनवरी को चंडीगढ़ के खिलाफ 109 रन बनाए और उसके बाद छह जनवरी को बंगाल के खिलाफ 34 रन बनाए. इसी मैच के बाद तिलक को दर्द महसूस हुआ और उन्हें तुरंत स्कैन करवाने की सलाह दी गई. भारत के वनडे उप-कप्तान और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को पहले तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि तिलक को पूरी सीरीज़ से बाहर नहीं किया गया है. अय्यर की वापसी अय्यर भारत के लिए पिछला T20I मैच दिसंबर 2023 में घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे और तब से वह भारत की T20I की प्लानिंग से बाहर हो गए थे. पिछले साल के IPL फाइनल के बाद से उन्होंने किसी भी T20 में हिस्सा नहीं लिया है. स्प्लीन की चोट से उबरने के दौरान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं खेले, लेकिन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में भी खेले.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    तिलक वर्मा वापसी: नंबर 3 बल्लेबाज की फिटनेस पर अपडेट