Sports
6 min read
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत के लिए अच्छी खबर: तिलक वर्मा की टी20 में वापसी
Moneycontrol Hindi
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा चोट से तेजी से उबर रहे हैं और बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग के लिए जुड़ेंगे। वह पहले तीन टी20 मैचों में नहीं खेलेंगे, लेकिन 28 जनवरी को चौथे मैच तक फिट होने की उम्मीद है।
Tilak Varma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के VCA स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज के बाद भारत को टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलेगी। सीरीज से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है। भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तिलक वर्मा अपने चोट से तेजी से रिकवर हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिलक वर्मा अब लगभग पूरी तरह फिट हो चुके हैं और मंगलवार को बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में ट्रेनिंग के लिए जुड़ेंगे।
पहले तीन मुकाबले में नहीं होंगे शामिल
रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल तिलक को कोई दर्द नहीं है और वह अपनी फिटनेस की जांच व आगे के मेडिकल असेसमेंट के लिए बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जा रहे हैं, जहां टेस्ट के बाद उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा। भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे पहले तीन T20I मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। दो हफ्ते पहले विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान राजकोट में उनकी टेस्टिकुलर टॉर्शन की सर्जरी हुई थी। अब उनकी रिकवरी सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
कब होगी तिलक की वापसी
TOI से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, "अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो तिलक वर्मा 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में होने वाले चौथे T20I मैच से पहले पूरी तरह फिट हो सकते हैं। उन्होंने दोबारा फ़िज़िकल ट्रेनिंग शुरू कर दी है और अगले एक-दो दिनों में बैटिंग के साथ दूसरी स्किल से जुड़ी प्रैक्टिस भी शुरू करने वाले हैं, जिससे उनकी वापसी की उम्मीद और मजबूत हो गई है।"
वर्मा की जगह अय्यर को दिया गया मौका
तिलक वर्मा की जगह भारतीय ODI टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को पहले तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I मैच खेला था। पिछले साल स्प्लीन की चोट के बाद अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी से वापसी किए। वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में भी नजर आए। वहीं तिलक वर्मा पिछले साल भारत के T20I सेटअप में अहम खिलाड़ी रहे, जहां उन्होंने 2025 में 18 पारियों में 47.25 की औसत और 129.15 की स्ट्राइक रेट से कुल 567 रन बनाए।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
