Sports
11 min read
वनडे सीरीज में टीम इंडिया से किन खिलाड़ियों का पत्ता कटेगा?
Navbharat Times
January 20, 2026•2 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम में बदलाव की उम्मीद है। कप्तान शुभमन गिल के अनुसार, 2027 विश्व कप को ध्यान में रखकर नई टीम तैयार की जाएगी। अगले मैचों में नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर गाज गिरना तय है।
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी धरती पर पहली बार वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट सदमे में है। इसकी गाज कई क्रिकेटरों पर गिरना तय है। इस बात के संकेत वनडे कप्तान शुभमन गिल ने दे दिए हैं। शुभमन गिल की तरफ से मिले संकेतों को सही माना जाए तो अगली बार जब टीम इंडिया वनडे मुकाबले में उतरेगी तो उसमें इंदौर वनडे में खेले कई चेहरे गायब दिखाई देना तय हो गया है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से हार गई है। भारत ने पहला मुकाबला वडोदरा में जीता था, लेकिन राजकोट में दूसरा और इंदौर में तीसरा वनडे टीम इंडिया हार गई, जिसमें कई भारतीय स्टार बुरी तरह फेल रहे हैं।
2027 वर्ल्ड कप के हिसाब से तैयार होगी टीम
शुभमन गिल ने हार के बाद जो बयान दिए हैं, उनसे साफ संकेत मिल रहा है कि टीम इंडिया में अब कई बदलाव होने तय हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का अब 2027 वर्ल्ड कप के हिसाब से खाका खींचा जाएगा, जिसके लिए अगली सीरीज से ही नए प्लेयर्स को मौका देना शुरू हो जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया के पास अगले वनडे वर्ल्ड कप से पहले बहुत ज्यादा मौका नहीं है। टीम को अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले महज 17 वनडे मैच ही खेलने को मिलने वाले हैं। इनमें ही भारत को अपनी फाइनल टीम तैयार करनी है। गिल ने मैच के बाद कहा,'वर्ल्ड कप हमारे दिमाग में है। हम नीतीश कुमार रेड्डी को मौका देना चाहते हैं। हम उसे पर्याप्त ओवर देना चाहते हैं ताकि यह देखा जा सके कि हमारे लिए कौन सा कॉम्बिनेशन काम कर रहा है और किस तरह की गेंदबाजी हमारे लिए सही रहेगी।'
पहले मैच (न्यूजीलैंड के खिलाफ) के बाद हम यहां (इंदौर में) 1-1 की बराबरी पर आए थे। हम जिस तरह खेले हैं, वो बेहद निराशाजनक है। कई एरिया हैं, जिनमें हमें सुधार की जरूरत दिखाई दी है।शुभमन गिल, भारतीय वनडे कप्तान
रोहित पर अभी खतरा नहीं, जडेजा की जगह खतरे में
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा तीनों मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम में जगह खतरे में नहीं है। इसके संकेत गिल ने दे दिए हैं। गिल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज, फिर साउथ अफ्रीका सीरीज में रोहित शर्मा मेरे हिसाब से जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। आप हमेशा अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में सफल नहीं हो सकते हैं। हालांकि रवींद्र जडेजा को लेकर गिल ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन पिछले कई मैचों में विकेट नहीं ले सके और बल्ले से भी बड़ी पारी नहीं खेल सके जडेजा का पत्ता वनडे टीम से कटना तय है।
इन आंकड़ों से समझिए टीम इंडिया की मुश्किल
टीम इंडिया के लिए 5 बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ही पिछले एक साल में 500+ रन बना पाए हैं। उसके बाद किसी बल्लेबाज के खाते में सबसे ज्यादा 290 रन हैं, जो अक्षर पटेल ने बनाए हैं। पटेल को जडेजा के कारण टीम इंडिया बाहर कर रखा है। इसका मतलब है कि टॉप ऑर्डर फेल हुआ तो पूरी टीम फेल हो जाएगी। यही काम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हुआ है, जब विराट कोहली टॉप ऑर्डर में अकेले खड़े रह गए।
गेंदबाजी में पिछले एक साल में स्पिनरों से ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। एक-आध मैच को छोड़ दें तो स्पिनर प्रभावी साबित नहीं हुए हैं। यही काम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हुआ, जब कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजों को बांध नहीं सके। नतीजा ये हुआ कि न्यूजीलैंड ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की है।
लेखक के बारे मेंकुलदीप पंवारमैं कुलदीप पंवार हूं — राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी से रिपोर्टर बना हूं. दो दशक से ज्यादा समय से क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती से लेकर सभी खेलों और खिलाड़ियों की कहानियों को मैदान से न्यूजरूम तक पहुंचा रहा हूं। खुद खिलाड़ी रहा हूं, इसलिए मैदान की हर नब्ज समझता हूं। खेल मेरे लिए खबर या कोई बीट नहीं, जिंदगी और जज्बा है। इस सफर में कई बड़े संस्थानों में काम करने का अनुभव रहा है। सोशल वर्क की पढ़ाई की है। खेल के अलावा स्थानीय, राजनीतिक, कृषि, शिक्षा, यूथ और डेवलपमेंट मुद्दों पर भी बराबर पकड़ है.... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
