Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
6 min read

भारतीय आईटी कंपनियों का विश्व में दबदबा: TCS और Infosys की रैंकिंग

Times Now Navbharat
January 21, 20261 day ago
भारतीय आईटी कंपनियों का दुनिया में दबदबा, किस नंबर पर TCS और इन्फोसिस

AI-Generated Summary
Auto-generated

रिपोर्ट के अनुसार, टीसीएस 21.2 अरब अमेरिकी डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ दुनिया का दूसरा सबसे मूल्यवान आईटी सेवा ब्रांड है, जबकि इन्फोसिस 16.4 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर है। भारतीय आईटी कंपनियां वैश्विक स्तर पर मजबूत स्थिति में हैं, टॉप 25 में आठ भारतीय कंपनियां शामिल हैं। एक्सेंचर 42.2 अरब डॉलर के साथ शीर्ष पर है।

रिपोर्ट के अनुसार, टीसीएस दुनिया का दूसरा सबसे मूल्यवान आईटी सर्विस ब्रांड है, जिसका ब्रांड मूल्य 21.2 अरब अमेरिकी डॉलर है। यह लगातार पांचवें साल अपने इस स्थान पर बना हुआ है। वहीं, इन्फोसिस तीसरे स्थान पर है, जिसका ब्रांड मूल्य 16.4 अरब अमेरिकी डॉलर है। वैश्विक आईटी रैंकिंग में भारत और अमेरिका के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। टॉप 25 आईटी सर्विस कंपनियों की लिस्ट में दोनों देशों की आठ-आठ कंपनियां शामिल हैं। यह संकेत है कि भारतीय आईटी कंपनियां विश्व स्तर पर कितनी मजबूत और भरोसेमंद हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्सेंचर 42.2 अरब अमेरिकी डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ दुनिया का सबसे मूल्यवान आईटी सेवा ब्रांड है। यह लगातार आठवें साल यह स्थान बनाए हुए है। एक्सेंचर की सफलता मुख्य रूप से इसकी ब्रांड मजबूती और विश्वसनीयता पर आधारित है। ​टीसीएस को प्रशंसा और विश्वसनीयता जैसे मानकों पर उच्च स्कोर मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने ग्राहकों के साथ लॉन्ग टर्म विश्वास बनाने में सक्षम है। ब्रांड पर विचार और अनुशंसा के मामले में भी टीसीएस ने मजबूत प्रदर्शन किया है, जो इसे कारोबार के लिए भरोसेमंद साझेदार बनाता है।​ इन्फोसिस ने बीते छह वर्षों में 15 प्रतिशत की वार्षिक चक्रवृद्धि दर के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाले आईटी सेवा ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इसके अलावा, 100 में से 86.8 के स्कोर के साथ यह दुनिया का तीसरा सबसे मजबूत ब्रांड भी है। लिस्ट में अन्य भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं। एचसीएल टेक और विप्रो टॉप 10 में हैं, जबकि टेक महिंद्रा 12वें स्थान पर है। इसके अलावा, एलटीआईमाइंडट्री, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने भी शीर्ष 25 में अपनी जगह बनाई है। यह दिखाता है कि भारतीय आईटी कंपनियां वैश्विक स्तर पर लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 2026 में दुनिया की टॉप 25 आईटी सेवा कंपनियों का संयुक्त ब्रांड मूल्य 167.2 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। इस सूची में आईबीएम कंसल्टिंग, कैपजेमिनी, एनटीटी डेटा, कॉग्निजेंट, ईपीएएम और जेनपैक्ट जैसी वैश्विक कंपनियां भी शामिल हैं। इस डेटा से यह स्पष्ट है कि भारतीय कंपनियां न केवल अमेरिका और यूरोप, बल्कि पूरी दुनिया में अपने ब्रांड मूल्य और मजबूती के मामले में अग्रणी बन रही हैं।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    TCS और इन्फोसिस: भारत की टॉप आईटी कंपनियां