Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
8 min read

टाटा मोटर्स का बड़ा धमाका: 17 नए ट्रक लॉन्च, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में क्रांति

Prabhat Khabar
January 20, 20262 days ago
टाटा मोटर्स का बड़ा धमाका! एक साथ 17 नए मॉडल के ट्रक किए गए लॉन्च, 10 ट्रकों का जमशेदपुर में हुआ निर्माण

AI-Generated Summary
Auto-generated

टाटा मोटर्स ने लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में क्रांति लाते हुए 17 नए जनरेशन के ट्रक लॉन्च किए हैं। इनमें 10 ट्रक जमशेदपुर प्लांट में निर्मित हुए हैं, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ की प्रतिबद्धता दर्शाते हैं। 'अजुरा सीरीज' और 'टाटा Trucks.ev' रेंज पेश की गई है, जिसमें 7 से 55 टन तक के इलेक्ट्रिक ट्रक शामिल हैं। ये ट्रक उन्नत सुरक्षा सुविधाओं और डिजिटल सेवाओं से लैस हैं।

दिल्ली से अशोक झा की रिपोर्ट Tata Motors: टाटा मोटर्स ने लॉजिस्टिक्स और ट्रकिंग सेक्टर में क्रांति लाते हुए 17 नये ट्रकों का अपना ‘नेक्स्ट-जेनरेशन’ पोर्टफोलियो लॉन्च किया है. दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एक मेगा प्रोग्राम में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) गिरीश वाघ ने इन व्हिकल्स से पर्दा हटाया. यह लॉन्चिंग न केवल टाटा मोटर्स के लिए, बल्कि आयरन सिटी जमशेदपुर के लिए भी गर्व का विषय है. इसका कारण यह है कि लॉन्च किए गए 17 में से 10 मेन ट्रकों का निर्माण जमशेदपुर प्लांट में ही किया गया है. जमशेदपुर प्लांट का मेन रोल टाटा मोटर्स ने स्पष्ट किया कि उसके प्रोग्रेस में जमशेदपुर प्लांट की रोल सबसे अधिक है. लॉन्च किए गए 17 मॉडलों में से 10 ट्रकों का निर्माण इसी प्लांट में होना शहर की इंडस्ट्रियल कैपिसिटी और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. ये ट्रक न केवल घरेलू बाजार की मांग को पूरा करेंगे, बल्कि ग्लोबल स्टैंडर्ड पर भी खरे उतरेंगे. अजुरा सीरीज और ईवी रेंज का जलवा इस व्यापक पोर्टफोलियो में बिल्कुल नई ‘अजुरा सीरीज’ और अत्याधुनिक ‘टाटा Trucks.ev’ रेंज मुख्य आकर्षण हैं. कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में बड़ी छलांग लगाते हुए 7 टन से लेकर 55 टन तक के इलेक्ट्रिक ट्रक और टिपर पेश किए हैं. इनकी विशेषताएं नीचे दी गई हैं. बैटरी कैपिसिटी: 94 से 450 kWh की विस्तृत रेंज चार्जिंग: फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध आर्किटेक्चर: नए J-MOEV आर्किटेक्चर पर बेस्ड भारत की सबसे बड़ी जीरो-मिशन रेंज सुरक्षा केवल फीचर नहीं, हमारा संकल्प: गिरीश वाघ लॉन्चिंग के दौरान एमडी गिरीश वाघ ने कहा, “सुरक्षा हमारे लिए केवल एक फीचर नहीं, बल्कि एक संकल्प है. हम चाहते हैं कि हर ड्राइवर सुरक्षित घर लौटे.” इसी सोच के साथ नए ट्रकों को यूरोपीय सुरक्षा मानक ECE R29 03 के अनुरूप डिजाइन किया गया है. इनमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसी अत्याधुनिक तकनीक और आरामदायक केबिन दिए गए हैं. इकोनॉमी को मिलेगी नई रफ्तार गिरीश वाघ के अनुसार, ये ट्रक देश की इकोनॉमी में एक नए युग की शुरुआत करेंगे. एडवांस्ड ‘फ्लीट एज’ डिजिटल सर्विसेज से लैस ये व्हिकल्स ट्रांसपोर्टरों की कमाई बढ़ाने, फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार करने और कुल ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने में मददगार साबित होंगे. इसे भी पढ़ें: Kharsawan News: विधायक जी ने झूमर गाया, तो झूम उठे खरसावां के लोसोदिकी गांव के लोग मेगा इवेंट मे सीनियर अफसर भी रहे मौजूद टाटा मोटर्स के हिस्टोरिकल इवेंट में कंपनी के कई बड़े अफसर मौजूद रहे. इनमें टाटा मोटर्स के मार्केटिंग और सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कौल, वाइस प्रेसिडेंट (टेक्नोलॉजी) अनिरुद्ध कुलकर्णी और वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशंस) विशाल बादशाह सहित कई सीनियर अफसर उपस्थित थे.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    टाटा मोटर्स के 17 नए ट्रक: जानें खास बातें