Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
8 min read

टाटा कैपिटल Q3 रिजल्ट्स: 20% मुनाफा वृद्धि और NII में 44% उछाल

Moneycontrol Hindi
January 19, 20263 days ago
Tata Capital Q3 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 20% बढ़ा, NII में 44% का उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर

AI-Generated Summary
Auto-generated

टाटा कैपिटल ने दिसंबर तिमाही में 19.7% बढ़कर 790 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 44% का उछाल आया, जो 2,541 करोड़ रुपये रहा। रिटेल, SME और हाउसिंग सेगमेंट से AUM बढ़ा, जबकि मोटर फाइनेंस बिजनेस ब्रेक-ईवन पर पहुंचा। डिजिटल और GenAI पर भी जोर दिया गया।

Tata Capital Q3 Results: टाटा कैपिटल लिमिटेड (Tata Capital Limited) ने 31 दिसंबर 2025 को खत्म तिमाही के लिए मजबूत कंसोलिडेटेड नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 19.7 प्रतिशत बढ़कर 790 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह पिछली तिमाही यानी Q2FY26 में 660 करोड़ रुपये था। NII में 44 प्रतिशत का जोरदार उछाल दिसंबर तिमाही के दौरान Tata Capital की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 44 प्रतिशत बढ़कर 2,541 करोड़ रुपये हो गई। पिछली तिमाही में यह 2,302 करोड़ रुपये थी। यह बढ़त मजबूत लोन ग्रोथ और एसेट यील्ड में सुधार की वजह से देखने को मिली। रिटेल, SME और हाउसिंग से AUM को सपोर्ट टाटा कैपिटल के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई। रिटेल, SME और हाउसिंग फाइनेंस सेगमेंट में व्यापक ग्रोथ ने इसे सपोर्ट किया। Tata Capital को सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड क्रेडिट प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग का फायदा मिल रहा है। कंपनी ने बताया कि वह ग्रोथ के साथ-साथ ऑपरेशनल एफिशिएंसी और रिस्क मैनेजमेंट पर भी लगातार ध्यान दे रही है। इससे एसेट क्वालिटी को संतुलित बनाए रखने में मदद मिल रही है। मोटर फाइनेंस बिजनेस हुआ ब्रेक-ईवन टाटा कैपिटल के मैनेजमेंट के मुताबिक, मोटर फाइनेंस बिजनेस ने इस तिमाही में PAT ब्रेकईवन हासिल कर लिया है। यह बिजनेस मई 2025 में कंपनी के साथ इंटीग्रेट किया गया था और अब इसका प्रदर्शन स्थिर होता दिख रहा है। कंपनी ने कहा कि क्रेडिट क्वालिटी मजबूत बनी हुई है और शुरुआती संकेत सभी बड़े सेगमेंट्स में पोर्टफोलियो के स्थिर प्रदर्शन की ओर इशारा करते हैं। अनसिक्योर्ड रिटेल डिस्बर्समेंट, जिन्हें पहले एहतियात के तौर पर कम किया गया था, अब धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। इससे बिना एसेट क्वालिटी से समझौता किए रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है। डिजिटल और GenAI पर जोर Tata Capital ने अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और डिजिटल क्षमताओं को और मजबूत किया है। कंपनी टेक्नोलॉजी और GenAI सॉल्यूशंस का इस्तेमाल कर एफिशिएंसी बढ़ाने और कस्टमर एक्सपीरियंस बेहतर करने पर काम कर रही है। कंपनी की हाउसिंग फाइनेंस यूनिट Tata Capital Housing Finance Limited (TCHFL) ने भी ग्रोथ में अहम योगदान दिया। TCHFL का AUM सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़ा, जबकि PAT में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह Tata Capital की डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी को दिखाता है। शेयर प्राइस में हल्की गिरावट Tata Capital का शेयर 19 जनवरी को NSE पर 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 359.25 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 10.88% चढ़ा है। टाटा कैपिटल का मार्केट कैप 1.52 लाख करोड़ रुपये है। Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    टाटा कैपिटल Q3 रिजल्ट्स: मुनाफा 20% बढ़ा