Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
7 min read

टाटा कैपिटल के Q3 नतीजों का असर: शेयर में दिख सकता है बड़ा एक्शन

CNBC TV18
January 19, 20263 days ago
Share Market News: सीधे 20 फीसदी बढ़ गया कंपनी का मुनाफा, कल शेयर में दिख सकता है बड़ा एक्शन

AI-Generated Summary
Auto-generated

टाटा कैपिटल का तीसरी तिमाही का मुनाफा 19.7% बढ़कर 790 करोड़ रुपये हो गया है। नेट इंटरेस्ट इनकम में 44% की वृद्धि हुई, जो 2,541 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। मजबूत लेंडिंग ग्रोथ और एसेट यील्ड में सुधार के कारण यह बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी के शेयर में कल बड़े एक्शन की उम्मीद है।

Share Market News: टाटा कैपिटल का Q3 मुनाफा बढ़कर 790 करोड़ रुपये (Tata Capital Q3 Results) हो गया. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम में 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. By CNBC Awaaz Share Market News: टाटा कैपिटल ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए मजबूत वित्तीय नतीजे (Tata Capital Q3 Results) घोषित किए हैं. कंपनी का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 19.7 फीसदी बढ़कर 790 करोड़ रुपये हो गया है. पिछली तिमाही Q2FY26 में कंपनी का मुनाफा 660 करोड़ रुपये था. NII 44 फीसदी बढ़कर हुआ 2,541 करोड़ रुपये तिमाही के दौरान कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम में भी जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई. Tata Capital का NII 44 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,541 करोड़ रुपये रहा. पिछली तिमाही में यह 2,302 करोड़ रुपये था. यह बढ़ोतरी मजबूत लेंडिंग ग्रोथ और एसेट यील्ड में सुधार के कारण देखने को मिली. कंपनी को मिला मजबूत मांग का फायदा कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट में भी लगातार इजाफा हुआ है. रिटेल, SME और हाउसिंग फाइनेंस सेगमेंट में व्यापक आधार पर ग्रोथ दर्ज की गई. Tata Capital को सुरक्षित और असुरक्षित क्रेडिट प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग का फायदा मिलता रहा. इसके साथ ही कंपनी ने ऑपरेशनल एफिशिएंसी और रिस्क मैनेजमेंट पर फोकस बनाए रखा. मैनेजमेंट ने बताया कि Motor Finance business ने इस तिमाही में PAT ब्रेकईवन हासिल कर लिया है. मई 2025 में इसके इंटीग्रेशन के बाद यह एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है. कंपनी की क्रेडिट क्वालिटी भी स्थिर बनी हुई है और शुरुआती संकेत सभी प्रमुख सेगमेंट्स में पोर्टफोलियो परफॉर्मेंस के स्वस्थ रहने की ओर इशारा कर रहे हैं. कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर कर रही है कंपनी Tata Capital ने अपनी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और डिजिटल क्षमताओं को भी मजबूत करना जारी रखा है. कंपनी टेक्नोलॉजी और GenAI सॉल्यूशंस का इस्तेमाल कर ऑपरेशनल एफिशिएंसी और कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बना रही है. कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Tata Capital Housing Finance Limited ने भी ग्रोथ में योगदान दिया. इस तिमाही में TCHFL का AUM सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़ा जबकि PAT में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह Tata Capital के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी को दर्शाता है. Tata Capital Share Price टाटा कैपिटल शेयर प्राइस की बात करें, तो 19 January 2026 को Tata Capital के शेयर NSE पर मामूली गिरावट के साथ 359.25 रुपये पर बंद हुए. डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें .

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    टाटा कैपिटल का मुनाफा 20% बढ़ा: शेयर में एक्शन?