Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
4 min read

तमिलनाडु: राष्ट्रगान के सम्मान पर विवाद, राज्यपाल विधानसभा से बाहर

Jagran
January 20, 20262 days ago
'राष्ट्रगान को नहीं मिला सम्मान', नाराज होकर विधानसभा से बाहर निकले तमिलनाडु के राज्यपाल

AI-Generated Summary
Auto-generated

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रगान बजाने की मांग को स्पीकर द्वारा अस्वीकार किए जाने पर विधानसभा से बाहर चले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रगान का सम्मान नहीं किया गया और उन्हें बोलने नहीं दिया गया, जिससे उन्हें अपमानित महसूस हुआ। यह उनका तीसरा विधानसभा बहिष्कार था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु सरकार और राज्यपाल आर एन रवि के बीच एक बार फिर नोंक-झोंक की खबरें सामने आ रही हैं। आर एन रवि विधानसभा सत्र को बीच में छोड़कर बाहर चले गए। उन्होंने तमिल एंथम के बाद राष्ट्रगान बजाने की मांग की थी, जिसे स्पीकर अप्पावु ने मानने से इनकार कर दिया। ऐसे में आर एन रवि सदन को संबोधित किए बिना ही कार्रवाई का बहिष्कार कर दिया। राज्यपाल ने तीसरी बार सदन का बहिष्कार किया है। इससे पहले उन्होंने 2024 और 2025 में भी भाषण नहीं दिया था। तमिलनाडु लोकभवन ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस पूरे मामले की जानकारी दी है। राज्यपाल ने क्या कहा? तमिलनाडु विधानसभा में राज्यपाल आर एन रवि ने कहा, "मुझे बहुत दुख है कि राष्ट्रीय गान को सम्मान नहीं दिया जा रहा है। ये दुर्भाग्य है कि संबोधन में बाधा पड़ी है। मैं अपनी जिम्मेदारियों से भलीभांति अवगत हूं। मगर, राष्ट्रीय गान को पूरा सम्मान मिलना चाहिए।" स्पीकर ने दी सफाई राज्यपाल की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए तमिलनाडु के स्पीकर अप्पावु ने कहा, "विधानसभा में सिर्फ विधायकों को अपने विचार साझा करने की अनुमति होती है। कोई और अपने विचार नहीं थोप सकता है। सरकार ने राज्यपाल के संबोधन की तैयारी कर रखी थी।" मेरा माइक बंद किया गया: राज्यपाल हालांकि, राज्यपाल आर एन रवि का कहना है, "मेरा माइक बंद कर दिया गया और मुझे बोलने नहीं दिया गया। इससे मुझे अपमानित महसूस हुआ है।"

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    तमिलनाडु राज्यपाल विधानसभा से बाहर, राष्ट्रगान का अपमान?